MP News: बोट का आंनद लेने वालों के लिए धमाकेदार ऑफर, जानें राज्य में पर्यटन विकास निगम ने क्या-क्या दिया डिस्काउंट
Bhopal News: भोपाल में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 25 जनवरी और गणतंत्री दिवस पर पर्यटकों के लिए बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट राज्य विकास निगम द्वारा पर्यटकों को दिया जा रहा है.
Tourism Development Corporation: भोपाल में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 25 जनवरी और गणतंत्री दिवस पर पर्यटकों के लिए बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट राज्य पर्यटन विकास निगम के सभी होटल्स, रिसॉर्टस और रेस्टॉरेंट्स ने दिया है. इसकी जानकारी निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने दी है.
इस दिन मिलेगा आफर
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर जन्म लेने वाली बालिकाओं के लिए ऑफर दिया जा रहा है. हालांकि ये ऑफर फ्री बोटिंग की सुविधा के लिए दिया जाएगा. प्रदेश में निगम के 14 बोट क्लब्स हैं. इन क्लब्सों में 25 जनवरी को जन्म लेने वाले बच्चों के लिए होगा. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए बच्चों को अपना जन्म प्रमाण पत्र ले के आना होगा. ये जन्म प्रमाण पत्र बच्चों को टिकट लेते वक्त टिकट काउंटर पर दिखाना होगा. तभी उन्हें क्लब्सों में फ्री बोटिंग की सुविधाएं मिल सकेंगी. इस ऑफर की जानकारी भी राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने दी है.
इन क्लबों में मिलेगा
बता दें कि राज्य में पर्यटन विकास निगम के 14 बोट क्लब्स हैं. इन बोट क्लब्स में बोट क्लब्स भोपाल, सैरसपाटा बोट क्लब भोपाल, कुटनी आइलैण्ट बोट क्लब खजुराहो, तिघरा बोट क्लब ग्वालियर, बोट क्लब शिवपुरी, तवा बोट क्लब तवा नगर, सैलानी आइलैण्ट बोट क्लब सैलानी, टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स बोट क्लब हनुवंतिया, जंगल रिसॉर्ट उदयगिरि बोट क्लब, यशोधर्मन बोट क्लब मंदसौर, चौरल बोट क्लब, बरगी बोट क्लब जबलपुर और हलाली बोट क्लब शामिल हैं. बता दें कि राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के दौरान ही ये ऑफर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-