MP News: मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत होने के साथ ही अब व्यापार पर सीधा असर पड़ने लगा है. खासतौर पर ऐसे व्यापार कोरोना की तीसरी लहर के चलते मंदी के दौर से गुजर रहे हैं, जो टूरिज्म पर आधारित है. इनमें होटल व्यवसाय का नाम पहले पायदान पर है. इसके अलावा टूर एंड ट्रेवल्स तथा गाइड पर भी तीसरी लहर का असर पड़ना शुरू हो गया है. 


खाली पड़े हैं होटलों के कमरे


मध्य प्रदेश पिछले कुछ सालों में देशी और विदेशी पर्यटकों की अच्छी खासी पसंद बन चुका है. मध्य प्रदेश के खजुराहो, मांडू, पंचमढ़ी, महेश्वर विशेष रूप से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं. इसके अलावा यदि धार्मिक टूरिज्म की बात की जाए तो उज्जैन, ओमकारेश्वर आदि भी धार्मिक टूरिज्म में काफी आगे निकल चुके हैं. कोरोना की तीसरी लहर की वजह से पर्यटकों का आना बेहद कम हो गया है. इससे होटल व्यवसाय खासा प्रभावित हो रहा है. मध्य प्रदेश में हर साल हजारों करोड़ का होटल व्यवसाय होता है. इसका असर पूरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है. होटल व्यवसाय के जरिए मध्य प्रदेश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों का व्यवसाय भी जुड़ा हुआ है. वर्तमान की बात की जाए तो मध्य प्रदेश के पर्यटक पसंदीदा शहरों में होटल खली पड़े हैं.


10 दिन में 80% व्यवसाय की कमी


होटल संचालकों ने पर्यटकों की चहल कदमी बंद होने से दाम भी घटा दिए हैं. इसके बाद भी व्यापार में कोई उठाव देखने को नहीं मिल रहा है. होटल व्यवसाय के साथ टूर एंड ट्रेवल्स का व्यापार भी मंदा हो गया है. इसी वजह से मध्य प्रदेश के पर्यटक पसंदीदा शहरों के गाइड भी परेशान है. होटल संचालक शैलेश कलवाड़िया के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में होटल बुकिंग में करीब 80 प्रतिशत की गिरावट आई है. कई लोगों ने तो बुकिंग भी कैंसिल करा दी है. ऐसे में खर्च चलाना मुश्किल होता जा रहा है.


बार-बार गाइडलाइन बदलने से भी डर


कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए शहरों और प्रदेशों की गाइडलाइन भी बदली जा रही है. पर्यटकों को यह डर है कि यदि वे किसी शहर में चले गए और गाइडलाइन बदल दी गई तो उनके सामने परेशानी खड़ी हो सकती है. अभी सरकार की ओर से कोई भी संकेत नहीं दिए गए हैं इसके बावजूद लोगों के मन में लॉकडाउन का भी डर है. इसी वजह से पर्यटक स्थलों पर सन्नाटा बढ़ रहा है.


यह भी पढ़ें-


MP MST Facility: जबलपुर, भोपाल और कोटा की किन-किन ट्रेन में शुरू की गई है MST सुविधा, एक क्लिक में जानें सब कुछ


Indore Rape Case: लकवा का इलाज कराने पहुंची महिला के साथ तांत्रिक ने किया रेप, घटना के बाद फरार