Indore में हुआ दर्दनाक हादसा, आग की चपेट में आने से हुई बच्चियों की मौत...परिवार में पसरा मातम
Indore News: सोमवार रात करीब 12 बजे इन्दौर के चोइथराम सब्जी मंडी के पास न्यू प्रकाश नगर में अचानक झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने से 2 बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई है.
Madhya Pradesh Indore Fire Death: इन्दौर (Indore) से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां देर रात अचानक झुग्गी झोपड़ी में आग (Fire) लगने से 2 मासूम बच्चियां जिंदा जल गईं. इस हादसे की वजह से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. घटना इन्दौर के चोइथराम सब्जी मंडी के पास न्यू प्रकाश नगर झुग्गी झोपड़ी की है. सोमवार रात करीब 12 बजे यहां अचानक दो झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने से 2 बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक बच्चियों की पहचान मुस्कान (6) और नंदू (4) के रूप में हुई है. बच्चियों की मौत (Death) के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बच्चियों को बचाया नहीं जा सका
आग लगने की जानकारी मिलते ही तत्काल राजेन्द्र नगर पुलिस और फायर बिर्गेड की टीम मौकर पर पहुंची लेकिन रास्ता छोटा होने के चलते फायर बिर्गेड को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लिया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. हादसे में मासूमों को बचाया नहीं जा सका. बच्चियों की मौत की खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई. देर रात इन्दौर पुलिस कमिश्नर भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया.
सामने आई पारिवारिक विवाद की बात
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिली, बहुत ही हृदय विदारक घटना है. दोनों मासूमों के शव को जिला हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल, हो सकता है कि घटना को किसी के जरिए अंजाम दिया गया हो क्योंकि पारिवारिक विवाद की बात भी सामने आ रही है. मृतकों के फूफा को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है, जिनसे पूछताछ की जाएगी. एफएसएल की टीम भी जांच में जुट गई है. अगर जांच में घटना को कारित करने की बात सामने आती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Madhya Pradesh: कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, बैठक में हुआ फैसला