मध्य प्रदेश के प्रमुख शहर जबलपुर से दिल्ली जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है. जबलपुर-दिल्ली के बीच तीन ट्रेनों को 18 दिन के लिए निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा सिंगरौली से दिल्ली जाने वाली एक साप्ताहिक ट्रेन के दो फेरे कैंसल किये गए है. शनिवार को अचानक इसकी घोषणा होने से यात्रियों ने अफरातफरी का माहौल है. रिजर्वेशन काउंटर पर रिफंड लेने और वैकल्पिक ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए यात्रियों की लंबी कतार देखी गई.
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-4 पर वॉशेबल एप्रॉन की मरम्मत कार्य किया जा रहा है. इस प्लेटफार्म से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली चार जोड़ी रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया है.
निरस्त की गई ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस आज 11 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 12190 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस 12 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 18-18 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर -हज़रत निजामुद्दीन एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 13, 15, 17, 20, 22, 24 एवं 27 सितंबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 12122 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 14, 16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 सितंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से 07-07 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 11 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 12191 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 12 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 18-18 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17 एवं 24 सितंबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 22168 हज़रत निजामुद्दीन-सिंगरौली साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 18 एवं 25 सितंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से 02-02 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों में काफी पहले ही रिजर्वेशन कराकर सफर की तैयारी करने वाले कुछ यात्रियों ने बताया कि एक माह पहले से रिजर्वेशन कराने के बाद सोमवार को सफर करने की पूरी तैयारी कर ली गई थी.यहाँ तक कि आगे के सफर तक की टिकट बुक करने के साथ ही वापसी तक की कन्फर्म टिकट करा ली गई थी.मगर ऐन वक्त पर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनें रद्द कर दीं.यात्रियों में इस बात को लेकर भी आक्रोश देखा गया कि ट्रेन निरस्त करने की सूचना समय पर नहीं दी गई.
ये भी पढ़ें- MP Elections: बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश में जातिगत गणना की बात? चुनाव से पहले कांग्रेस ने दीं 6 गारंटियां