MP News: युवक के नाम से खुले बेनाम अकाउंट से हुआ 3 अरब रुपये का ट्रांजैक्शन, इनकम टैक्स से मिला नोटिस
MP News: खंडवा जिले के एक युवक को इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, जिसमें उसके खाते से हुई 300 करोड़ के लेनदेन के बारे में जानकारी मांगी गई है. नोटिस मिलने के बाद उसने पुलिस में केस दर्ज करवाया है.
MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa District) के देशगांव में रहने वाले प्रवीण राठौर नाम के एक युवक को, इनकम टैक्स (Income Tax) का नोटिस मिलने से उसके होश उड़ गए. इस नोटिस में इनकम टैक्स विभाग ने युवक से जानकारी मांगी कि उसने लगभग 300 करोड़ रुपये का लेन देन क्यों और किस लिया किया. परेशान युवक ने जब इसके बारे छानबीन शुरू की, तब उसे पता चला कि उसके नाम से मुंबई (Mumbai) में बैंक अकाउंट खोला गया है. इस बैंक अकाउंट से तीन अरब रुपए का लेनदेन हुआ है. पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत इनकम टैक्स सहित पुलिस विभाग (Police Department) को की है.
पीड़ित युवक प्रवीण राठौर मार्च-अप्रैल 2021 में पहली बार इनकम टैक्स का नोटिस मिला, पहली नोटिस को उसने किसी के जरिए किया हुआ मजाक समझा. नवंबर 2021 में युवक दूसरा नोटिस मिला, जिसमें इनकम टैक्स विभाग ने प्रवीण से पूछा गया कि उसने 2 अरब 90 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन अपने एक्सिस बैंक के खाते से किस वजह से किया है. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण दूसरी नोटिस मिलते ही पैरों से जमीन खिसक गई.
प्रावीण के मुताबिक, इतनी बड़ी राशि का ट्रांजैक्शन उसने कभी भी अपने बैंक अकाउंट से नहीं किया और न ही एक्सिस बैंक में उसका कोई अकाउंट है. नोटिस मिलने के बाद प्रवीण लगातार अपनी फरियाद लेकर इनकम टैक्स और पुलिस के चक्कर काट रहा है. लेकिन मामला दूसरे राज्य का बता कर दोनों विभाग कार्रवाई करने में असमर्थता जता रहे हैं.
डॉक्यूमेंट से छेड़छाड़ कर किसी ने किया फ्रॉड
मामले में पीड़ित युवक प्रवीण 2011 से 2015 के दौरान इंदौर के कॉल सेंटर में नौकरी करता था. इनकम टैक्स से नोटिस मिलने के बाद प्रवीण को लगा कि, काल सेंटर से पीएफ का पैसा लेने के लिए बुलाया गया. जिसके बाद उसने संबंधित कॉल सेंटर के दफ्तर से पूछताछ, तो उसे पता चला उसे ऐसी कोई नोटिस नहीं जारी किया गया.था.
प्रवीण राठौर ने बताया कि, जॉब के दौरान उसने अपने दस्तावेज ऑफिस में जमा किए थे हो सकता है वहां वहीं से किसी ने उन दस्तावेज को निकाल कर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया हो. फिलहाल प्रवीण एक निजी कंपनी में जनरल इंश्योरेंस का काम करता है.
इंदौर पुलिस कमिश्नर में करवाया मामला दर्ज
इनकम टैक्स विभाग और स्थानीय पुलिस के जरिये प्राथमिकी दर्ज करने में इनकार के बाद, पीड़ित प्रवीण ने इंदौर कमिश्नर में आवेदन दिया. उसने पुलिस को बताया कि, वह कभी मुंबई नहीं गया और ना ही कभी एक्सिस बैंक अकाउंट खुलवाया है. प्रवीण ने जब अकाउंट के बारे में जानने के लिए खंडवा स्थित एक्सिस बैंक के ऑफिस से संपर्क किया, जहां बैंक ने उसे बताया कि, संदिग्ध अकाउंट 2013 में खुला था.
बैंक ने यह भी बताया कि, लंबे ट्रांजैक्शन के कारण इसको बंद कर दिया गया. इस खाते में प्रवीण के पैन कार्ड का इस्तेमाल किया गया था. प्रवीण ने खंडवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उसके साथ हुए फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ें: