मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले राज्य शासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए. इस सूची में 42 अधिकारियों के नाम शामिल हैं. मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन के उप सचिव जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि राज्य शासन के प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए.


इनमें निवाड़ी के त्रिभुवन नारायण सिंह को अपर कलेक्टर ग्वालियर, रोमोनुस टोप्पो को कटनी से अपर कलेक्टर शहडोल, शिव गोविंद मरकाम को अपर कलेक्टर उमरिया, द्वारका प्रसाद बर्मन को सिंगरौली से रीवा, महेंद्र सिंह काउचे को देवास से अपर कलेक्टर उज्जैन बनाया गया है.


इसी तरह रोहन सक्सेना को इंदौर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निवाड़ी, वृंदावन सिंह को रायसेन से अपर कलेक्टर सीहोर, मीना मंसाराम को मंडला से अपर कलेक्टर निवाड़ी, अभिषेक दुबे को बुरहानपुर से अपर कलेक्टर रायसेन भेजा गया है.


वहीं नरोत्तम प्रसाद भार्गव को मुरैना से संयुक्त आयुक्त ग्वालियर, निधि सिंह को सिवनी से अपर परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग इंदौर, माया अवस्थी को भोपाल से संयुक्त नियंत्रक औषधि प्रशासन भोपाल, एकता जायसवाल को उज्जैन से क्षेत्रीय उप आयुक्त भू अभिलेख सागर, राजकुमार खत्री को भोपाल से अपर कलेक्टर भिंड, विशाल चौहान को देवास से अपर कलेक्टर मंदसौर की जिम्मेदारी दी गई है.


इसी प्रकार प्रकाश चौहान को देवास से अपर कलेक्टर भोपाल, सुनीता खंडायत को नरसिंहपुर से उपायुक्त ग्वालियर, वीर सिंह चौहान को बड़वानी से अपर कलेक्टर बुरहानपुर, प्रवीण फुलपगारे को हरदा से अपर कलेक्टर देवास, जयप्रकाश को भिंड से अपर कलेक्टर बेतूल, शैलेंद्र जायसवाल को बेतूल से सागर, बृजेश सक्सेना को सीहोर से पर्यटन विकास निगम भोपाल बनाकर भेजा गया है.


सूची में राजेश राठौर को इंदौर से औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर, ओमप्रकाश सनोरिया को छिंदवाड़ा से अपर कलेक्टर बालाघाट, शैलेंद्र सिंह को सतना से अपर कलेक्टर रीवा, राम प्रसाद वर्मा को मंदसौर से अपर कलेक्टर आगर मालवा भेजा गया है.


ऐसे ही खेमचंद बोवचे को उमरिया से अपर कलेक्टर छिंदवाड़ा, सारस्वत मीणा को भोपाल से राज्य नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल, नीलमणि अग्निहोत्री को रीवा से नागरिक आपूर्ति निगम सतना, नेहा शिवहरे को धार से राजस्व प्रशिक्षण शाला इंदौर, अभिषेक गहलोत को इंदौर से जिला भू प्रबंधन अधिकारी देवास, रोशन राय को विदिशा से आयुक्त नगर निगम देवास, चंद्र प्रकाश पटेल को टीकमगढ़ से अपर कलेक्टर अनूपपुर स्थानांतरण किया गया है.


वहीं ऋषि पवार को सिंगरौली से अपर कलेक्टर सतना, अंजली शाह को विदिशा से अपर कलेक्टर मंडला, साधना कमलकांत को संयुक्त कलेक्टर कटनी से अपर कलेक्टर कटनी, सुलेखा सुदेश को मंडला से अपर कलेक्टर सीधी, देवेंद्र कुमार सिंह को हरदा से अपर कलेक्टर नर्मदापुरम भेजा गया है.


सयुंक्त कलेक्टर सिंगरौली अरविंद कुमार झा को अपर कलेक्टर सिंगरौली, राजेंद्र सिंह रघुवंशी को आगर मालवा से अपर कलेक्टर इंदौर, अश्विनी कुमार रावत को ग्वालियर से अपर कलेक्टर धार, दिनेश चंद्र शुक्ला को शिवपुरी से उपायुक्त आयुक्त भू अभिलेख ग्वालियर भेजा गया है.


इसे भी पढ़ें: Watch: रहली सीट से लगातार 8 बार जीत चुके हैं PWD मंत्री गोपाल भार्गव, विधानसभा चुनाव को लेकर दिया ये चौंकाने वाला बयान