IRCTC Naturally Nepal Ex Bhopal Package: अगर आप भोपाल (Bhopal) में रहते हैं और अगस्त के महीने में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है. जिसके जरिए आप हिमालय की गोद में बसे खूबसूरत नेपाल की सैर कर सकते है. भारतीय रेलवे के इस पैकेज का नाम Naturally Nepal Ex Bhopal रखा गया है. इस शानदार टूर पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा की फेमस जगहों की सैर करने का मौका मिलेगा.
भोपाल से शुरू होगी यात्रा
आईआरसीटीसी का ये पैकेज भोपाल से 8 अगस्त को शुरू होगा. जो 6 दिन और 5 रातों का होने वाला है. इस पैकेज में आपको पहले फ्लाइट से भोपाल से दिल्ली और फिर दिल्ली से काठमांडू ले जाया जाएगा. इसके बाद वापसी भी फ्लाइट के जरिए दिल्ली के रास्ते भोपाल तक होगी. आईआरसीटीसी ये पैकेज 8 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त को खत्म होगा.
जानिए कितने का है टूर पैकेज
वहीं बात करें इस पैकेज के खर्च की बात करें तो, इसके लिए कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 38,400 रुपये है. जबकि डबल ऑक्यूपेंसी पर 38,700 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. वहीं आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 46,900 रुपये देना होगा. इसके अलावा 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 37,700 रुपये और बिना बेड 32,600 रुपये चार्ज लगेगा है.
ऐसे करें पैकेज के लिए बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
Indore News: इंदौर की पुलिस ने किया एक ऐसा काम, हर कोई कर रहा है उसकी तारीफ, यहां पढिए पूरी कहानी