एक्सप्लोरर
Advertisement
Bhagoria Festival: आदिवासियों के भगोरिया मेले में लोक संस्कृति के रंग चरम पर, आधुनिकता की झलक भी दिखी
Bhagoria Festival in MP: होली से करीब एक हफ्ता पहले शुरू होने वाला आदिवासी समाज का भगोरिया मेला इन दिनों अपने चरम पर है. सीहोर में इस मेले में लोक संस्कृति के रंग के साथ आधुनिकता की झलक भी दिख रही है.
Bhopal: राजधानी भोपाल के नजदीक सीहोर जिले के आदिवासी क्षेत्रों में इन दिनों भगोरिया मेले की धूम मची है. इन भगोरिया मेलों में आदिवासी लोक संस्कृति के रंग चरम पर नजर आ रहे हैं. मेले में आदिवासी संस्कृति और आधुनिकता की झलक देखने को मिल रही है. भगोरिया पर्व आदिवासियों के जीवन में यह उल्लास और आनंद भर रहा है. एक दिन पहले ही सीहोर जिले के आदिवासी अंचल बिलकिसगंज व लाडक़ुई में भगोरिया मेले का आयोजन किया गया. मेलों में आदिवासी युवक और युवती व समाज के लोग आदिवासी परिधानों में नजर आए. हालांकि इस बार भगोरिया मेले में आधुनिकता भी चरम पर रही.
आदिवासी अंचलों में होली के एक हफ्ते पहले हो जाती है भगोरिया मेले की शुरुआत
बता दें कि होली के सात दिन पहले से ही जिले के आदिवासी अंचलों में भगोरिया मेले की शुरुआत हो जाती है. इस बार भी एक मार्च से मेले की शुरुआत हो चुकी है, जिले के कई आदिवासी क्षेत्रों में भगोरिया मेला लगा. एक दिन पहले राजधानी भोपाल से 25 किलोमीटर दूर बिलकिसगंज व लाडक़ुई गांव में भगोरिया मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान हर तरफ आदिवासी युवाओं की टोली मस्ती करती नजर आ रही है. लाडक़ुई गांव में बारेला समुदाय की ओर से भगोरिया पर्व मनाया गया. आयोजन में समाज की महिला, पुरुष व बच्चे अपनी पारंपरिक व सामाजिक वेशभूषा में सज-धजकर ढोल-ढमाके व रंग गुलाल के साथ धूमधाम से त्यौहार मनाते नजर आए. आदिवासियों ने ढोल और मांदल की थाप पर जमकर नृत्य भी किया.
नाचते-गाते मनाया पर्व
आदिवासी ग्राम बिलकिसगंज व लाडक़ुई में आयोजित हुए भगोरिया मेले में आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली. आदिवासी लोगों की अलग-अलग टोलियां मेले में बांसुरी, ढोल और मांदल बजाते नजर आई. इस दौरान आदिवासी युवतियां भी मेले में सजधज कर आईं.
कभी पान के जरिए होता था प्यार का इजहार
बता दें कि भगोरिया मेले में आदिवासी युवक-युवतियों को अपने जीवन साथी मिलते हैं. परम्परा थी कि पहले आदिवासी युवक युवती को पान देता था, युवती के पान खाते ही प्यार का इजहार माना जाता था, हालांकि, अब यह परम्परा आधुनिकता के साथ बदल गई है. अब पान के जरिए नहीं, बल्कि आंखों के जरिए प्यार होता नजर आया. इधर भगोरिया मेले में खाने- पीने की दुकानें लगीं तो वहीं युवक-युवतियों और महिला, बच्चों ने झूलों का भी आनंद लिया. बता दें सात दिवसीय भगोरिया पर्व अब अंतिम दौर में है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
मूवी रिव्यू
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion