जबलपुर: पूरे देश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं चिलचिलाती गर्मी के बीच ट्रेनों में भीड़ के चलते यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों का सुविधा का ख्याल रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. दरअसल रेल प्रशास ने ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से दो ट्रेनों में स्लीपर (शयनयान) कोच तो एक में एसी चेयरकार लगाने का निर्णय लिया है. ऐसा होने से प्रतीक्षा सूची के कई यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगी.

 


इन ट्रेनों में लगेगा स्लीपर कोच


  • गाड़ी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाया जा रहा है.इन गाड़ियों में एक अतिरिक्त कोच बढ़ने से प्रतीक्षा सूची के 72 यात्रियों को कन्फर्म टिकट उपलब्ध होगी.

  • गाड़ी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच तीन दिनों तक दिनांक 06, 07  एवं  08 मई को दुर्ग स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाने का निर्णय लिया गया है.

  • गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच दिनांक 07 एवं  08 मई को बिलासपुर स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाने का निर्णय लिया गया है.


रीवा शटल ट्रेन में एसी चेयरकार
इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर-रीवा शटल में वातानुकूलित चेयरकार कुर्सीयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है.गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर से रीवा शटल गाड़ी में दिनांक 07, 08 एवं 09 माई को अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गन्तव्य के लिए एक वातानुकूलित चेयरकार कुर्सीयान श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है. इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को कन्फर्म सीट की सुविधा मिलेगी.

 

ये भी पढ़ें