Singrauli News: घर के बाहर से भैंस चोरी कर ले जा रहे चोर को लोगों ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर की पिटाई, देखें वीडियो
MP News: भैंस चोरी कर ले जा रहे एक व्यक्ति को आसपास के लोगों ने देख लिया. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर रस्सी में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की. इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लिया.
![Singrauli News: घर के बाहर से भैंस चोरी कर ले जा रहे चोर को लोगों ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर की पिटाई, देखें वीडियो Madhya Pradesh tying with rope beating young man accused of animal theft in Singrauli video viral ANN Singrauli News: घर के बाहर से भैंस चोरी कर ले जा रहे चोर को लोगों ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर की पिटाई, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/40c40d2405deb83c705639bcd81bd9a41658903172_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले में भीड़ ने पशु चोर की बेरहमी से पिटाई कर दी. यह मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. वहां के माजन महापौर बंगला के सामने पशु चोरी करते एक चोर को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. लोगों ने रस्सी से बांधकर उसकी जबरदस्त पिटाई की. इस घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लिया. इस कथित चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
भैंस की मालकिन ने की चप्पल से पिटाई
दरअसल, एक व्यक्ति को कोतवाली थाना क्षेत्र के माजन में बाबूराम के घर के बाहर से भैंस चोरी करते हुए पकड़ा गया था. इसके बाद वहां आसपास के लोग जुट गए. उन लोगों ने पकड़े गए चोर को रस्सी से बांधकर पिटाई की. जिस घर से चोर पशु चोरी करते हुए पकड़ा गया था, उसकी मालिकन ने भी चप्पलों से कथित चोर की पिटाई की. पूछताछ में उस चोर ने इलाके में कई पशुओं की चोरी में अपना हाथ बताया है. इस कथित चोर की पहचान राधेश्याम शाह के रूप में हुई है. उसकी उम्र 40 साल है. वह देवसर का रहने वाला है.
एमपी के सिंगरौली में पशु चोरी के आरोप में अधेड़ युवक की रस्सी से बांधकर हुई जमकर पिटाई, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को हिरासत में ले लिया. वहीं इन चोर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। @ABPNews #MadhayPradesh pic.twitter.com/i0CbLvYuAt
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 27, 2022
चुराकर ले जा रहा था भैंस
बताया जा रहा है कि राधेश्याम पशुओं की चोरी करता था. वह बीते दिन माजन निवासी बाबूराम के घर से भैंस चोरी कर ले जा रहा था. उसे आसपास के लोगों ने देख लिया. इसके बाद लोगों ने चोर को पकड़कर रस्सी में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की. कथित पशु चोर की पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)