Ujjain Auto Stunt News: धार्मिक नगरी उज्जैन में इन दोनों एक ई-रिक्शा चालक पुलिस के निशाने पर है. यह ई-रिक्शा चालक तीन पहिए के ई-रिक्शा को दो पहिया पर चला कर लोगों के लिए जान का जोखिम उत्पन्न कर रहा है. पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि ई रिक्शा चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.



उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. भक्तों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ शहर में ऑटो और ई रिक्शा भी बढ़े हैं. हाल ही में सतना की बालिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में ऑटो चालक भरत सोनी पुलिस हत्थे चढ़ा है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने ऑटो चालकों के आपराधिक रिकार्ड को खंगालने के लिए अभियान भी चल रहा है. इसी अभियान के बीच एक ई रिक्शा चालक भी पुलिस के निशाने पर आ गया है. यह रिक्शा चालक शहर के व्यस्त इलाकों में दो पहिए पर ई रिक्शा चलाकर बीच बाजार करतब दिख रह रहा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.




पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहा है अभियान
यातायात विभाग के सूबेदार संजय सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर यातायात पुलिस अभियान चला रही है, जो ऑटो चालक वर्दी और नेम प्लेट के साथ-साथ नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनकी गाड़ियों को जब्त भी किया जा रहा है. इसके अलावा अपराधी रिकॉर्ड व  अन्य जानकारी अभी हासिल की जा रही है. उन्होंने यह कहा कि ई रिक्शा चालक की भी तलाश की जा रही है, जो शहर में करतब दिखाने के साथ जान का जोखिम उठा रहा है.

उज्जैन में ऑटो और ई-रिक्शा की आई बाढ़
धार्मिक नगरी उज्जैन में परिवहन विभाग के मुताबिक ऑटो और ई-रिक्शा की संख्या 9000 से अधिक है. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय के मुताबिक उज्जैन शहर में परिवहन विभाग में पंजीकृत ऑटो की संख्या साढ़े चार हजार के आसपास है और इतनी ही संख्या में ई-रिक्शा भी हो गए हैं.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: CM शिवराज ने पब्लिक से पूछा, 'मामा को फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं?' जनता ने क्या दिया जवाब?