Ujjain : जांच में पकड़े गए 30,000 फर्जी राशन कार्ड, कलेक्टर के निर्देश पर जिला खाद्य नियंत्रक कर रहे कार्रवाई
MP News: उज्जैन में बीपीएल राशन कार्ड योजना के अंतर्गत अबतक 30 हजार फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए हैं. इसको लेकर कलेक्टर के आदेश के बाद अब कार्रवाई की जा रही है.
Ration Card: गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाने की योजना चालू की गई थी. लेकिन इस योजना में बड़ी संख्या में फर्जीवाड़ा पकड़ाया है. उज्जैन जिले में ही जांच के दौरान अभी तक 30,000 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए हैं. इस मामले में फर्जी राशन कार्ड धारी उपभोक्ताओं को योजना का लाभ देना बंद किया जा रहा है.
कलेक्टर का निर्देश
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को लगातार शिकायत मिल रही थी कि बीपीएल राशन कार्ड धारक अपात्र होने के बावजूद सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. इस फर्जीवाड़े में कई लोग शामिल हैं. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जिला खाद्य नियंत्रक एमएल मारु और अनुविभागीय अधिकारी संजीव साहू के नेतृत्व में दल को जांच के लिए निर्देशित किया. इसके बाद जब जांच शुरू हुई तो एक के बाद एक फर्जीवाड़े पकड़े गए. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अभी तक लगभग 30,000 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए हैं. इन कार्ड पर सरकारी सुविधाएं बंद कराने के लिए समग्र आईडी के जरिए नाम को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इस कार्य में राजस्व विभाग की बड़ी टीम लगाई गई है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों का नाम हटाए जाना आसान काम नहीं है. इसके लिए सार्वजनिक सूचना भी प्रकाशित करवाई जा रही है.
आंकड़ों की नजर में फर्जीवाड़ा
कलेक्टर ने बताया कि सारे राशन कार्ड फर्जी राशन कार्ड हटाए जाने से सरकार को भी प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का लाभ पहुंचेगा. इसके अलावा पात्र लोगों को भी राहत मिलेगी. खाद्य नियंत्रक एमएल मारु ने बताया कि उज्जैन जिले में ढाई लाख राशन कार्ड बने हैं. इनमें से एक लाख 30 हजार राशन कार्ड बीपीएल के हैं. यह राशन कार्ड अनुविभागीय अधिकारी की सहमति से बनता है. इसे हटाने का अधिकार भी अनुविभागीय अधिकारी के पास ही रहता है. जिला प्रशासन की ओर से 1200 राशन कार्ड बीपीएल की सूची से हटाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं. खाद्य विभाग द्वारा लगातार बीपीएल के फर्जी राशन कार्ड को सूची से हटाया जा रहा है. 1200 फर्जी राशन कार्ड में से 300 हटा दिए गए हैं. जिनके नाम हटाए जा रहे हैं, उनकी सरकारी सुविधाएं भी बंद हो गई है.
बीपीएल के लिए पात्रता
खाद्य नियंत्रक एम एल मारु ने बताया कि बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्र लोगों को कई प्रकार के नियमों पर खरा उतरना होता है. उदाहरण के लिए बीपीएल राशन कार्ड धारी परिवार की वार्षिक आय 40,000 से अधिक नहीं होना चाहिए. इसके अलावा उनका मकान पक्का नहीं होना चाहिए. इतना ही नहीं उनके पास कोई भी लग्जरी सामान जैसे टीवी, फ्रिज, चौपहिया वाहन आदि नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-