(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ujjain News: उज्जैन संभाग में मौसम ने ली करवट, बूंदाबांदी के चलते किसानों को मिली राहत
मध्य प्रदेश के उज्जैन में बारिश होने से किसान खुश हैं. किसानों का कहना है कि बूंदाबांदी की वजह से उनकी सिंचाई की समस्या हल हो गई है. वर्तमान में उज्जैन संभाग में किसानों ने रबी की फसल बोई हुई है.
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग में लगातार हो रही बूंदाबांदी की वजह से मौसम ठंडा हो गया है. वहीं मौसम का मिजाज बदलने से किसानों को खुश हैं और इस बार बंपर फसल की उम्मीद कर रहे हैं.बता दें कि वर्तमान में उज्जैन संभाग में किसानों ने रबी की फसल बोई है. इसमें गेहूं और चने की फसल प्रमुख है.
बारिश होने की वजह से किसानों की सिंचाई की समस्या हुई दूर
फिलहाल किसानों को पानी की बेहद जरूरत थी. उज्जैन संभाग में लगातार हो रही बूंदाबांदी की वजह से किसानों को राहत पहुंची है. मीण गांव के किसान मुकेश शर्मा ने बताया कि रात से हो रही बूंदाबांदी की वजह से फसलों को काफी राहत मिली है. बारिश होने की वजह से अभी कुछ दिनों तक खेतों में नमी रहेगी और फसलों की पैदावार पर भी इसका असर पड़ेगा. किसानों का कहना है कि बिजली की समस्या होने की वजह से सिंचाई में थोड़ी दिक्कत आ रही थी लेकिन बारिश ने उनकी सारी चिंता दूर कर दी है.
बारिश ने बढ़ाई ठंड
उज्जैन जिला ही नहीं बल्कि देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, आगर के कई गांव में बूंदाबांदी हुई है, जिसकी वजह से किसानों को फिलहाल सिंचाई से कुछ दिनों तक राहत मिल गई है. बारिश की वजह से तापमान भी 15 डिग्री तक नीचे गिर गया है. मौसम में ठंडक घुलने की वजह से आने वाले कुछ दिनों में ठंड और भी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.
कल भी बूंदा-बांदी की संभावना
वहीं जीवाजीराव वेधशाला के अधीक्षक डॉ राजेंद्र गुप्त ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कम दबाव की वजह से बूंदाबांदी हो रही है. इसी वजह से मौसम में गिरावट भी आई है. कल भी मौसम ऐसा ही रहेगा, जिसके बाद मौसम साफ होने की पूरी उम्मीद है. डॉ गुप्ता ने बताया कि तापमान में भी 2 डिग्री का फर्क पड़ा है तापमान 17 डिग्री से 15 डिग्री पर आ गया है आज तापमान और भी नीचे जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें