MP News:  मध्य प्रदेश में प्रतिबंध के बावजूद उज्जैन में चाइनीज मांझा की खरीद-फरोख्त करने वाले व्यापारियों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. रविवार को उनके मकान और दुकान तोड़ दिए गए. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. शनिवार को चाइनीज मांझा से गला कट जाने के कारण एक छात्रा की मौत हो गई थी. उसके बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. 


उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई
उज्जैन में कलेक्टर आशीष सिंह ने 16 दिसंबर को एक आदेश जारी करते हुए स्पष्ट रूप से निर्देश दिए थे. आदेश अनुसार चाइनीज मांझा की खरीद-फरोख्त करने और पतंग उड़ाने में उसके इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी. यह प्रतिबंध दो महीने के लिए लागू था. आदेश में कहा गया था कि यदि इस प्रतिबंध के विपरीत कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस आदेश के बाद भी उज्जैन शहर में धड़ल्ले से चाइनीज मांझा बेचने का गोरखधंधा चलता रहा. 


चाइनीज मांझा से छात्रा की मौत
इसी आदेश के अनुसार कोतवाली और महाकाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को चाइनीज मांझा के साथ गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की. शनिवार को उस समय चाइनीज मांझा के मामले को लेकर खलबली मच गई, जब स्कूटी पर जा रही नेहा आंजना नामक छात्रा का चाइनीज मांझा से गला कट गया और उसकी दुखद मौत हो गई. इस घटनाक्रम के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर छात्रा को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी.


तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत मिले थे. इसका असर रविवार सुबह देखने को मिला. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मांझा बेचने वालों के मकान और दुकान तोड़ने के निर्देश दे दिए गए हैं. इसमें सबसे पहले कार्रवाई तोपखाना इलाके में हुई. तोपखाना इलाके में स्थित चुलबुल पतंग सेंटर पर पहली कार्रवाई हुई. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मकान तोड़ने और दुकान हटाने की कार्रवाई की जा रही है. पहले कार्रवाई के बाद दूसरी व तीसरी कार्रवाई होगी.


मांझा बेचने वालों के मकान टूटे
आमतौर पर प्रतिबंध के बावजूद तीन साल से चाइनीज मांझा बिक रहा है. चाइनीज मांझा से केवल मानव जीवन को ही खतरा महसूस नहीं हो रहा है बल्कि पक्षियों को भी खतरनाक माझा की वजह से क्षति पहुंच रही है. इसी के चलते हर बार आदेश जारी किया जाता है लेकिन आदेश का कड़ाई से पालन नहीं होने की वजह से खुले रूप से चाइनीज मांझा की बिक्री होती है.


जितनी सख्ती उतना महंगा दाम
आमतौर पर यह देखने में आया है कि चाइनीज मांझा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जितनी सख्ती की जाती है उतना ही मांझा बेचने वाले दाम बढ़ा देते हैं. इस बार दो सौ वाला चाइनीज मांझा सात सौ तक बाजार में बिकी. मोटा मुनाफा कमाने के लिए लोगों ने आदेश को भी ताक में रख दिया.


ये भी पढ़ें-


Ujjain News: सारा अली खान के महाकाल मंदिर दर्शन के बाद भड़के बीजेपी सांसद, कह दी यह बड़ी बात


Sehore Weather Update: सीहोर में कड़ाके की ठंड जारी, घने कोहरे के कारण थमे पहिए, जानें कैसा रहेगा आगे का मौसम