उज्जैन: उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत 11 मकानों को तोड़े जाने के साथ विस्तारीकरण योजना में 152 मकानों की सूची जारी हो गई है, जिनका अधिग्रहण आने वाले दिनों में होगा. इसके लिए सरकार को लगभग 98 करोड़ का मुआवजा भी वितरित करना पड़ेगा.


बता दें कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना में सरकार लगभग 752 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. विस्तारीकरण योजना के तहत मंदिर के पिछले हिस्से में तेजी से कार्य चल रहा है, जबकि मंदिर के मुख्य द्वार के सामने मकानों का अधिग्रहण जारी है. अभी 11 मकानों का अधिग्रहण कर उन्हें हटाने की कार्रवाई चल रही है. इनमें से 10 मकानों को हटा दिया गया है जबकि एक मकान का न्यायालय से स्थगन है.


मकानों को हटाने का सिलसिला जारी है


अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संतोष टैगोर ने बताया कि मकानों को हटाने का सिलसिला जारी है. आज भी कुछ हिस्से की तुड़ाई होना बाकी है, जबकि माननीय न्यायालय के समक्ष स्थगन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अपना पक्ष रखा जाएगा. दूसरी तरफ उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताएगी महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत आम श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अभी 152 मकानों का अधिग्रहण और किया जाएगा,  जिसे लेकर सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में शामिल पीड़ितों को लगभग 98 करोड़ का मुआवजा वितरित होना है. इसके अतिरिक्त 11 मकान मालिकों को 13 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है. 


एक किलोमीटर दूर से शिखर दर्शन होंगे


उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना में इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि कई लोग दूर से शिखर दर्शन कर लौट जाते हैं. ऐसे भक्तों को 1 किलोमीटर दूर से शिखर दर्शन होंगे. महाकालेश्वर मंदिर के आसपास विस्तारीकरण योजना के तहत अभी भी दूसरे फेस में 152 मकानों का अधिग्रहण किया जाना है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: जानिए- दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट


Lucknow: यूपी कांग्रेस ने की 15 दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत, इन लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता