(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahashivratri 2022: उज्जैन में भगवान महाकाल के दरबार में हुई भस्म आरती, सुबह से ही लगा भक्तों का तांता, देखें Video
Mahashivratri 2022 Puja: पूरे देश में आज महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान उज्जैन (Ujjain) के भगवान महाकाल के दरबार में आज सुबह भस्म आरती की गई.
Mahashivratri 2022: पूरे देश में आज महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान उज्जैन (Ujjain) के भगवान महाकाल (Mahakal Temple) के दरबार में शिव भक्तों की भारी भीड़ दर्शन करने के लिए पहुंच रही है. वहीं महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि पर आज सुबह भस्म आरती (Bhasma Aarti) की गई. भस्म आरती में के दौरान शिवभक्तों के साथ मंदिर में पुजारी भी मौजूद रहे.
कैसे हुई पुजा
आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान मंदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं उज्जैन के भगवान महाकाल के दरबार में भी सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस महापर्व पर श्रद्धालू सुबह से दरबार में दर्शन के लिए जुटे हुए हैं. इस दौरान सुबह भगवान महाकाल के के दरबार में महाशिवरात्रि पर आज भस्म आरती का आयोजन किया गया. भस्म आरती के दौरान मंदिर के पुजारियों ने शिवलिंग पर पहले दूध, दही, शहद, शक्कर और फलों के रस से भगवान का पंचामृत पूजन हुआ. इसके बाद भगवान पर आरती के भस्म डाला गया.
क्या है मान्यता
बता दें कि कोरोना काल के बाद पहली बार महाकाल के मंदिर में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. उज्जैन के इस मंदिर में ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव जब गणेश रूप में दर्शन देते हैं तो भक्तों की मनोकामना जरूर पूरी करते हैं. आमतौर पर भगवान श्री महाकाल बुधवार को ही गणेश रूप में दर्शन देते हैं. नया साल शुरु होने पर भी मंदिर में भस्म आरती का आयोजन हुआ था. हालांकि तब कोरोना काल के कारण मंदिर में केवल पुजारियों ने ही भस्म आरती की थी. तब मंदिर में बिना भक्तों के भस्म आरती की गई.
ये भी पढ़ें-