MP News: बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) चुनाव के ठीक पहले अयोध्या (Ayodhya) और बनारस (Varanasi) के मॉडल को जनता के बीच ले जाया गया. अब उसी तरह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में साल 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर अभी से धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) को मॉडल के रूप में पेश करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri) पर्व पर उज्जैन में 11 लाख दीपक लगाकर दीपावली की तरह पर्व मनाया जाएगा.
आयोजन पर बैठक
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर उज्जैन शहर में दीपोत्सव-2022 का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर उज्जैन शहर एकसाथ 11 लाख दीपों से जगमग होगा. इस भव्य आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिये वृहस्पति भवन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल की उपस्थिति में समाज के विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक की गई. बैठक में विभिन्न संगठनों द्वारा अपनी ओर से दीप प्रज्वलित कर महाशिवरात्रि पर्व पर दीपोत्सव आयोजित करने की बात की गई. गौरतलब है कि सरकार द्वारा महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना में साढ़े सात सौ करोड़ खर्च किए जा रहे हैं. इससे पहले कभी महाशिवरात्रि पर्व पर इतनी बड़ी तैयारियां नहीं की गई थी.
गुड़ी पड़वा की तैयारी
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने दीपोत्सव की पूरी तैयारी करने के लिये अभी से विभिन्न घटकों पर विचार करने के निर्देश दिये हैं. डॉ.यादव ने कहा कि आगामी गुड़ी पड़वा पर नगर का जन्मोत्सव भी मनाया जायेगा. इसकी भी तैयारी पहले से की जाना आवश्यक है. विधायक पारस जैन ने कहा कि शिवरात्रि के एक दिन पूर्व शिव बारात निकालकर शहर में महाशिवरात्रि पर होने वाले दीपोत्सव की सूचना प्रदान की जाना चाहिये. उन्होंने समाजवार दीपोत्सव की जिम्मेदारी लेने एवं व्यापारी एसोसिएशन को इस आयोजन में शामिल करने के लिये कहा है.
नदी के घाटों पर दीपोत्सव
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि रामघाट एवं अन्य घाटों पर दीप प्रज्वलन की व्यवस्था समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा अपने हाथों में ली जाएगी. उन्होंने इस अवसर पर शिप्रा तट पर स्थित विभिन्न घाटों पर दीप लगाने, विभिन्न मन्दिरों, सार्वजनिक भवनों एवं चौराहों पर भी दीपोत्सव मनाने की बात कही.
ये भी पढ़ें-
Indore News: ठंडी रोटी देने पर की थी तोड़फोड़ उसी होटल में उठाना पड़ा जूठन, पुलिस ने निकाला जुलूस
Madhya Pradesh Covid News: उज्जैन संभाग में इतना क्यों नहीं फ़ैल पाया ओमिक्रोन और डेल्टा वैरिएंट? जानिए - क्या हैं बड़े कारण