Ujjain News: उज्जैन संभाग में आधा दर्जन लोग विदेश से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इनमें वे लोग भी शामिल है जो विदेश से आए लोगों के संपर्क में आए थे. हाल ही में रतलाम में कुवैत से लौटा एक 40 वर्षीय युवक पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद रतलाम में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है. वहीं स्कॉटलैंड से उज्जैन आई एक महिला के संपर्क में आई उनकी परिचित महिला भी पॉजिटिव पाई गई है.  पूर्व में भी विदेश से आए कई लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं. वहीं जिला प्रशासन विदेश से लौट रहे लोगों के जीनोम सीक्वेंस के सैंपल ले रहा है.


विदेश से लौट रहे लोगों पर खास तौर पर निगाह रखी जा रही है


संभागायुक्त संदीप यादव ने बताया कि विदेश से लौट रहे लोगों पर खास तौर पर निगाह रखी जा रही है. इसके अलावा उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं. दूसरी तरफ उज्जैन- रतलाम जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह पहले ही विदेश से आ रहे लोगों पर नजर रखने तथा उनकी ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में पूरी जानकारी रखने की बात कह चुके हैं. 


जीनोम सिक्वेंस की रिपोर्ट का इंतजार 


अभी तक उज्जैन संभाग में ओमीक्रॉन ने दस्तक नहीं दी है. उज्जैन संभाग में जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर के जीनोम सिक्वेंस के सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं. अभी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही रिपोर्ट सामने आएगी, उसके बाद यह पता चल पाएगा कि वे ओमीक्रॉन पॉजिटिव है या नहीं है. 


जिला प्रशासन ने अभी सख्त कदम नहीं उठाए हैं


उज्जैन संभाग में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन अभी कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए है. अभी भी सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की भी कई जगह धज्जियां उड़ती हुई देखी जा सकती है. जिला प्रशासन द्वारा नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है लेकिन अभी स्पॉट फाइन और प्रकरण दर्ज जैसी कार्रवाई शुरू नहीं हुई है. 


ये भी पढ़ें


NCERT New Textbooks: महामारी के बीच स्टूडेंट्स के बोझ को कम करने के लिए NCERT ने उठाया यह कदम, जानें क्या है योजना


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में आज अलग-अलग दिखेगा मौसम का अंदाज, जहरीली हवा एक समान