Mock Drill In Mahakal Temple : प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में आतंकियों से निपटने के लिए पहली बार एनएसजी कमांडो द्वारा मॉक ड्रिल की जा रही है. सोमवार (25 सितंबर) की रात में एनएसजी कमांडो हेलीकॉप्टर के माध्यम से मंदिर परिसर में उतरेंगे और मॉक ड्रिल के दौरान जांबाजी का परिचय भी देंगे. इस प्रकार की यह मॉक ड्रिल पहली बार महाकालेश्वर मंदिर में की जा रही है. 


द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल महाकालेश्वर मंदिर में विस्तारीकरण के प्रथम चरण पूर्ण होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में गुणात्मक बढ़ोतरी हुई है. महाकाल लोक के निर्माण के बाद महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 2 लाख हो गई है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर समिति ने सुरक्षा के इंतजामों में भी इजाफा किया है. महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से 200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. निजी सुरक्षा कर्मियों के अलावा यहां पर विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना के जवान भी ड्यूटी देते हैं. 


हेलीकॉप्टर से उतरेंगे एनएसजी कमांडो
NSG ( National Security Guard) के जवान हेलीकॉप्टर के माध्यम से महाकालेश्वर मंदिर परिसर में उतरेंगे. इसके बाद में रेस्क्यू के माध्यम से श्रद्धालुओं को बाहर निकलने का काम करेंगे. इसी के साथ मंदिर में छिपे आतंकियों को भी निस्तेनाबूत करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाएंगे. महाकालेश्वर मंदिर देश ही नहीं बल्कि विश्व भर के शिव भक्तों की आस्था का केंद्र है. यही वजह है कि यहां पर मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा इंतजामों की मॉनिटरिंग की जाती रही है.


गृहमंत्री ने पुलिस चौकी का किया था ऐलान
शिवराज सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कुछ महीना पहले महाकाल लोक में एक अलग से चौकी बनाने का ऐलान किया था, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा के साथ-साथ सुविधा भी मिल सके. हालांकि अभी आदेश को धरातल पर नहीं उतारा गया है मगर पुलिस महकमे की इस ओर कोशिश जारी है. अब एनएसजी कमांडो द्वारा यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा के पर्याप्त इंतजामों का भरोसा भी दिलाया जाएगा. यही वजह है कि मॉक ड्रिल की जा रही है.


ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में इंडिया स्मार्ट सिटीज कॉन्क्लेव 2023 का भव्य आयोजन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को करेंगी सम्मानित