Ujjain Rape Case Update: उज्जैन में सतना की छात्रा के साथ हुए बलात्कार के मामले में बार एसोसिएशन आरोपी का पक्ष अदालत में रखने से इंकार कर दिया है. अब उज्जैन का कोई भी वकील आरोपी का केस नहीं लड़ेगा. ऐसे मामलों में न्यायालय की ओर से आरोपी पक्ष को वकील मुहैया कराया जाता है. शायद इस मामले में भी ऐसा ही कुछ होगा.



उल्लेखनीय है कि सतना की रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा के साथ उज्जैन के महाकाल थाना इलाके में रेप का मामला सामने आया था. इस प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक भरत सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भरत सोनी का इंदौर में इलाज चल रहा है. आरोपी ने पुलिस हिरासत में भागने की कोशिश की थी. इस दौरान वह गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दूसरी तरफ बालिका की हालत में भी पूरी तरह सुधार है.

आरोपी के केस की कोई भी पर भी नहीं लड़ेगा
उज्जैन बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट प्रकाश चौबे के मुताबिक सभी वकीलों ने एकजुट होकर फैसला लिया है कि आरोपी के केस की कोई भी नहीं लड़ेगा. वरिष्ठ अभिभाषक किशोर सिंह भदौरिया के मुताबिक जब किसी मामले में वकीलों द्वारा केस नहीं लड़ने का सामूहिक फैसला लिया जाता है तो ऐसी स्थिति में न्यायालय आरोपी पक्ष की ओर से वकील अप्वॉइंट करती है. विधिक सहायता की ओर से वकील आरोपी पक्ष को अदालत के सामने रखता है. यह न्यायालयीन प्रक्रिया है. आरोपी को भी अपना पक्ष रखने का पूरा अधिकार है.

आजीवन कारावास या फांसी की सजा
एडवोकेट किशोर सिंह भदौरिया के मुताबिक बलात्कार और पास्को एक्ट के मामले में दोष सिद्ध हो जाने पर आजीवन कारावास या फांसी की सजा का प्रावधान है. इस गंभीर मामले में सजा होने पर माफी का भी कोई प्रावधान नहीं है. कानून के जानकार बताते हैं कि बलात्कार के मामले में लगातार हो रहे संशोधन के बाद सजा काफी सख्त हो गई है.


ये भी पढ़ें: MP News: 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान, CSWT BSF कर्मियों द्वारा बिजासन माता मंदिर क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान