Ujjain News: कोरोना का नये वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए उज्जैन का स्वास्थ्य अमला भी सचेत हो गया है. उज्जैन के सरकारी अस्पतालों में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई है. उज्जैन के शासकीय माधव नगर अस्पताल में ऑक्सीजन के 204 बेड सुरक्षित है. इसके अलावा वेंटिलेटर के बेड तैयार कर लिए गए हैं.
माधवनगर अस्पताल के डॉ विक्रम सिंह रघुवंशी ने बताया कि अभी सौ से डेढ़ सौ लोग प्रतिदिन कोविड-19 का टेस्ट करवाने के लिए आ रहे हैं, मगर अभी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है. यह बात राहत देने वाली है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से मुस्तैद है. माधव नगर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी लगा हुआ है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी मॉनिटरिंग की जा रही है
गौरतलब है कि उज्जैन धार्मिक नगरी है और यहां पर देशभर के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का अमला किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना नहीं चाहता है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी मॉनिटरिंग की जा रही है. उज्जैन में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहतर कार्य हुआ है. यहां पर मेडिकल कॉलेज में भी कोविड को लेकर बेड सुरक्षित है. इसके अलावा सभी वर्ग के लोगों के लिए उपचार के संसाधन मौजूद है.
पहली और दूसरी लहर में उज्जैन में 171 लोगों की गई थी जान
बता दें कि कोविड की पहली और दूसरी लहर में उज्जैन के 171 लोगों की जान चली गई थी. कोविड की पहली लहर में सबसे ज्यादा लोगों ने जान गवाई थी. कोविड की दूसरी लहर में उपचार के साधनों में इजाफा होने की वजह से लोगों को राहत भी मिली थी, लेकिन अब नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य अमले के साथ-साथ आम लोगों में भी चिंताग्रस्त नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें