Ujjain News : धार्मिक नगरी उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित करने की मांग को लेकर महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज अनशन पर बैठे हुए हैं. उनका स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर फैलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया हैं. प्रशासन ने महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है. डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारियों द्वारा महामंडलेश्वर के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है.

सोशल मीडिया पर फैली खबर
पिछले दिनों साधु संतों द्वारा उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित करने तथा शिप्रा शुद्धीकरण को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दिया गया था. इसी कड़ी में महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज अनशन पर हैं. वे उज्जैन को मांस-मदिरा से मुक्त शहर घोषित करवाने की मांग कर रहे हैं. उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित करने की मांग लंबे समय से उठ रही है. लेकिन इस पर आज तक अमल नहीं हो पाया. अभी शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर भी दत्त अखाड़ा घाट पर साधु-संत धरने पर हैं. रविवार को यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से फैल गई थी कि ज्ञान दास महाराज की तबीयत बिगड़ गई है. इस खबर के बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर कुशल चिकित्सकों द्वारा उनका परीक्षण करवाया गया.

महामंडलेश्वर का चिकित्सकों ने किया परीक्षण
अपर कलेक्टर अविप्रसाद ने बताया कि  स्वास्थ्य परीक्षण घटिया के एसडीएम वीरेंद्र सिंह दांगी की देखरेख में कुशल चिकित्सकों द्वारा किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि स्वामी ज्ञान दास का स्वास्थ्य ठीक है. प्रशासन द्वारा अनशन समाप्त करने का अनुरोध भी किया गया. हालांकि ज्ञान दस महाराज अपनी मांग पूरी होने तक अनशन समाप्त करने को तैयार नहीं है.


डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार निगाह रख रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चिकित्सकों को भी लगातार परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. चिकित्सकों द्वारा विभिन्न संसाधनों के जरिए महामंडलेश्वर का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Madhya Pradesh: छह महीने पहले हो चुकी थी मौत, परिवार को मिला कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट


Chhattisgarh News: CM भूपेश बघेल ने कहा- बीजेपी के आदर्श हिटलर, मुसोलिनी, जानिए RSS पर ये क्या बोल गए