MP Cheap Market: उज्जैन (Ujjain) संभाग की नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जब सस्ते कपड़ों की बात होती है तो उज्जैन के विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट (Vikramaditya Cloth Market) का नाम जरूर आता है. यहां पर थोक बाजार में बड़ी संख्या में व्यापारी कपड़ों की खरीद-फरोख्त के लिए आते हैं. बाजार में थोक के साथ-साथ रिटेल का भी व्यापार होता है. यहां कपड़ों के साथ-साथ कंबल- चादर भी थोक के भाव में मिलते हैं. इसलिए यहां पर शॉपिंग करने वाले लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है.


विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में 298 दुकानें


उज्जैन शहर के बीचो बीच स्थित विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट तीन दशक पहले शुरू हुआ था.  इस मार्केट में पूरे देश भर में अपने पैर पसार रखे हैं. यहां पर कपड़े की 298 दुकान है. जहां पर अलग-अलग कंपनी और वैरायटी के कपड़े मिलते हैं. सबसे खास बात इस मार्केट के रीजनेबल दाम है. यही खासियत ग्राहकों को मार्केट की ओर खींच लाती है. उज्जैन के विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में व्यापारी भी थोक बाजार से खरीद करते हैं. उज्जैन संभाग के तहसील और ग्रामीण इलाकों में यही से कपड़ा ले जाकर बेचा जाता है.


Budhni News: प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप


कंपनी से होता सीधा कांटेक्ट


विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के व्यापारी मनीष चौधरी के मुताबिक यहां के व्यापारियों का कंपनी से सीधा कांटेक्ट रहता है. यही वजह है कि कपड़ा किफायती दामों में दुकानों तक पहुंचता है, जिससे थोक और खुदरा बाजार में पहुंचाए जाता है. मार्केट की विश्वसनीयता ने ही इसे नंबर वन पर पहुंचा दिया है.


ग्रामीण और शहरी सारे कपड़ें उपलब्ध


विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां ग्रामीण परिवेश से लेकर शहरी वेशभूषा भी आसानी से उपलब्ध रहती है. यहां पर शूटिंग सेटिंग और महिलाओं के लिए शहरी- ग्रामीण परिवेश के वस्त्र उपलब्ध रहते हैं. इसके अलावा कंबल- चादर भी थोक भाव में मिलते है.


Cheetah In MP:मध्य प्रदेश में अफ्रीकी देशों से चीते लाने की तैयारी तेज, CM चौहान आज करेंगे PMO के साथ मीटिंग