Bhopal News: शराब बंदी अभियान को लेकर बीते डेढ़-दो साल से प्रदेश सरकार की परेशानी बनी मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) के अभियान में गंभीरता नहीं आ रही है. शराब नीति (Liquor policy) पर बयान देने के बाद वह अपनी ही बातों से पलटती नजर आ रही है. यही हाल एक दिन पहले शनिवार को देखने को मिला.
शनिवार देर शाम साढ़े सात बजे ट्वीट कर बताया कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात करने उनके निवास जा रहीं हैं. मुलाकात के बाद बताएंगी की शराब नीति को लेकर क्या बातचीत हुई. हालांकि डेढ़ घंटे बाद उनके दूसरे ट्वीट ने पूरे मामले की हवा ही निकाल दी. उन्होंने दूसरे ट्वीट में बताया कि पांच दिन बाद फिर से मुलाकात के बाद चर्चा सार्वजनिक करेंगी.
डेढ़ घंटे में ही ठंडा हो गया ग़ुस्सा
बता दें कि उमा के ट्वीट से पूरे प्रदेश भर के नेताओं में उत्सुकता थी कि ज़रूरत उमा व शिवराज की मुलाकात में कुछ खास निकलेगा, लेकिन उमा भारती का गुस्सा महज डेढ़ घंटे में ही ठंडा हो गया. जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नई शराब नीति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने उनके निवास जाने की जानकारी ट्वीटर हैंडल के माध्यम से ठीक साढ़े सात बजे सार्वजनिक रूप से दी. जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं मुख्यमंत्री से मिलने जा रही हूं, नई शराब नीति को लेकर उनसे चर्चा करुंगी.
उम्मीद है कि सब कुछ अच्छा होगा और सीएम हाउस (CM House) से निकलने के बाद वह चर्चा की जानकारी देंगी. इस ट्वीट के लगभग डेढ़ घंटे के अंतराल के बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि पांच दिन बाद वह फिर से मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात कर नई शराब नीति पर चर्चा करेंगी, तब चर्चा में क्या हुआ इसका खुलासा करेंगी.
शराब दुकानदारों में खौफ
बता दें कि मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती के शराब बंदी अभियान में अब भले ही गंभीरता नजर नहीं आ रही हो, लेकिन शराब दुकानदारों में उमा भारती का खौफ स्पष्ट रूप से नजर आने लगा है. बीते दिनों ही पिपरिया दौरे के दौरान पूर्व सीएम उमा भारती के काफिले को देख शराब दुकानदार ने अपनी दुकान की शटर गिरा दी थी.