भैया दूज की शुभकामनाएं देते हुए मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गुरुवार को ओरछा में फिर बड़ा बम फोड़ा है और यह ऐसा बम है जैसी आवाज भोपाल तक सुनाई देगी. ओरछा में रामराजा दरबार के समीप शराब की दुकान एक बार फिर उनके निशाने पर है और उन्होंने इसके खिलाफ इशारों-इशारों में अयोध्या के बाबरी विध्वंस जैसी कार्रवाई का संकेत दिया है. इसी शराब दुकान में 14 जून 2022 को उन्होंने गोबर भी फेंका था. बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती ने ट्वीट किया कि "मैं आज सुबह ओरछा में थी. रामराजा सरकार के दर्शन करके मन प्रसन्नता से भर जाता है लेकिन ओरछा के मंदिर आते-जाते ठीक ओरछा के मुहाने पर देशी-विदेशी शराब की बड़ी भारी दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है.


जब उमा भारती ने फेंका था गोबर


उन्होंने कहा कि जनता और हमारे सभी संगठनों के घोर विरोध के बावजूद इसको (शराब दुकान) लाइसेंस मिला है. फिर मेरे गोबर फेंकने के बाद इस दुकान को शासन ने बंद कर दिया और यह कोर्ट से स्टे लेकर आ गए.


उमा भारती की चेतावनी


उन्होंने आगे कहा कि आज मुझे अयोध्या की बहुत याद आई. लोकसभा की 2 सीटों से लेकर अयोध्या ने हमें दो बार केंद्र में अपने बहुमत से सरकार बनाने की हैसियत प्रदान की. जब ढांचा गिरा, वह गैरकानूनी कृत्य माना गया. हम सब अपराधी माने गए और वहीं अंत में आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ओरछा की यह देशी-विदेशी शराब की दुकान मुझे प्रेरणा देती है कि यहां जो घटेगा वह पूरे मध्य लप्रदेश के लिए उदाहरण होगा. देखते हैं क्या होता है."


यहां बता दें कि शराबबंदी को लेकर उमा भारती के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं. 2 अक्टूबर को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ नशामुक्ति के अभियान में मंच साझा करने के बावजूद वे सरकार पर अटैक करने का कोई मौका नहीं चूक रही है.


इसे भी पढ़ें:


MP: BJP जिलाध्यक्षों के FB पर एक लाख और ट्विटर पर 10 हजार फॉलोअर्स जरूरी, नहीं तो होगी पद से छुट्टी