Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) की प्रदेश में शराबबंदी की मुहिम रंग लाती दिख रखी है. इस मामले को लेकर उमा भारती के आक्रामक तेवरों को देखते हुए अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि उमा जी से सलाह लेंगे कि समाज को नशे से कैसे दूर रखा जाए. उन्होंने कहा कि इसके लिए वो अभियान भी चलाएंगे. जहां जरूरत होगी, वहां शराब नीति (Alcohol Policy) में संशोधन करेंगे." 


एमपी में शुरू हुआ अभियान-सीएम
मध्य प्रदेश को नशामुक्ति भारत अभियान (NMBA) में देश में प्रथम आने पर सीएम ने कहा कि शराब हो या और कोई नशा वह मनुष्य को बर्बाद करने का काम करता है. इसलिए जरूरी है कि नशे के खिलाफ हम समाज के साथ मिलकर अभियान चलाएं. मध्य प्रदेश में यह अभियान प्रारंभ हुआ है.


उमा भारती से करेंगे बात-सीएम
मुख्यमंत्री चौहान ने उमा भारती का उल्लेख करते हुए कहा कि, वे सामाजिक परिवर्तन के लिए लगातार प्रयास करती रहती हैं और लगातार नशामुक्ति के लिए प्रयत्नशील हैं. हम उनसे बात करेंगे कि कैसे समाज को नशे से दूर रखा जा सकता है और प्रदेश को नशे से कैसे बचा सकते हैं, हम इस दिशा में लगातार प्रयास करते रहेंगे. 


Sehore News: सिहोर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पुलिस की एंट्री, कांग्रेस समर्थक 5 जिला पंचायत सदस्यों को हिरासत में लिया, लगाया यह आरोप


एमपी को बनाएंगे नशा मुक्त-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, "हम जनजागृति पैदा करके नशे से लोगों को दूर करेंगे और मध्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाएंगे. इसके लिए हम अपनी शराब नीति भी ऐसी बनाएंगे कि जहां आवश्यक होगा निश्चित तौर पर संशोधन करेंगे जिसके कारण शराब और बाकी नशा से कैसे लोग दूर रह सकें, उसके कारण लोगों को दिक्कत ना हो उस दिशा में भी हम गंभीर प्रयास करेंगे. शराब के अलावा और भी बाकी नशे हैं जो काफी खतरनाक हैं. और जो युवा पीढ़ी की जड़ों को खोखला कर रही हैं. उनके खिलाफ भी हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा."


क्या कहा उमा भारती ने इसपर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शराबबंदी को लेकर नई नीति की घोषणा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करके उनकी घोषणा का स्वागत किया है. उमा भारती ने अपने ट्वीट में कहा ,"मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में शराबबंदी नीति को संशोधित करने और सम्पूर्ण नशामुक्ति के लिए और गति देने की जो घोषणा की है वह अभिनंदनीय है. मुझे विश्वास है कि शराबबंदी में किए गए संशोधन से मध्य प्रदेश अन्य राज्यों के लिए मॉडल बनेगा."


MP News: जनपद चुनाव में जमकर हुआ परिवारवाद, दो मंत्रियों के कई परिजन जीते चुनाव, जानिए कौन कहां से जीता