MP Politics: उमा भारती ने क्यों दी नसीहत, कहा- 'मेरी बात ध्यान से सुना करो, ऐसा मत किया करो'
Ramlala Pran Pratishtha: उमा भारती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट के जरिये मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम ने उनसे जुड़ी एक खबर का खंडन किया है.
![MP Politics: उमा भारती ने क्यों दी नसीहत, कहा- 'मेरी बात ध्यान से सुना करो, ऐसा मत किया करो' Madhya Pradesh Uma Bharti denied news that after consecration of Ramlala Pran Pratishtha in Ayodhya she will go to village ann MP Politics: उमा भारती ने क्यों दी नसीहत, कहा- 'मेरी बात ध्यान से सुना करो, ऐसा मत किया करो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/92557fb3ff5ff77045fd2d45036ed7921705494282841340_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उन खबरों का खंडन किया है,जिसमें कहा जा रहा है कि अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वे सबकुछ छोड़कर अपने गांव चली जाएंगी. उन्होंने पत्रकारों को गलत खबर चलाने के लिए नसीहत देते हुए साफ किया "ऐसा कभी नहीं कहा है. मेरी बात को ध्यान से सुना करो,ऐसा मत किया करो."
दरअसल, दो दिन पहले मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती का एक बयान खबरों में आया,जिसे सुन कर सभी हैरान रह गए.खबरों में कहा गया कि उमा भारती अपने भोपाल वाले आवास पर समर्थकों से मिलीं और इसे अपनी 'अंतिम मुलाकात' बताया. भावुक होकर उन्होंने कहा, 'ये मेरी अंतिम विदाई है'. उमा भारती के हवाले से कहा गया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए वह 17 से लेकर 22 जनवरी तक अयोध्या में रहेंगी और इसके बाद अपने गांव लौट जाएंगी और फिर वहीं रहेंगी.
अब इन खबरों को गलत बताते हुए उमा भारती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है. उन्होंने X पर लिखा कि,"परसों मेरे साथ कार सेवा में एवं राम रोटी यात्रा में अयोध्या साथ जाने वाले भोपाल के कुछ सीमित लोगों के साथ अयोध्या के संस्मरण साझा करने एवं जलपान का मैने आमंत्रण दिया था.मैं अपने भोपाल शहर के प्रिंट एवं टेली मीडिया को घर का समझती हूं तो उन्हें भी बुला लिया. आप सब लोग मेरा डेढ़ घंटे का वीडियो देख लीजिए मैंने ऐसा कहा ही नहीं है कि मैं सब छोड़ करके गांव चली जाऊंगी.कुछ समाचार पत्रों में ऐसा छप जाने से भ्रम उत्पन्न हुआ, मैं और मेरे ऑफिस के लोग सफाई दे दे कर परेशान हैं.मेरी बात को ध्यान से सुना करो, ऐसा मत किया करो."
यहां बताते चलें कि बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती कई मौके पर सक्रिय राजनीति में लौटने का ऐलान कर चुकी हैं. उमा भारती अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर चुकी है. हालांकि, इसका फैसला उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर छोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि उमा भारती भोपाल से लोकसभा का चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: मेवाड़ राज परिवार के सदस्य ने बनाया 8वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, इन क्षेत्रों में लहराए सफलता के परचम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)