MP News: Umaria के इस गांव में बोरवेल में गिरा चार साल का मासूम, बचाव के लिए प्रशासन ने लिया ये एक्शन
Umaria News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमारिया (Umaria) जिले के बड़छड गांव में एक चार साल का बच्चा बोरवेल (Borewell) में गिर गया है. बचावा कार्य की जानाकरी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दी है.
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमारिया (Umaria) जिले के बड़छड गांव की एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां एक चार साल के मासूम की जान मुश्किल में फंसी हुई है. दरअसल, वो बच्चा करीब 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है. ये घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है.
कैसे हुई घटना
उमारिया जिले के मानपुर (Maanpur) तहसील के बड़छड गांव में एक चार साल का मासूम बोरवेल में गिर गया है. गांव के भोला दूबे के खेत में बोरवेल का ही काम चल रहा था. बोरवेल का गढ़ा खुला हुआ था. तभी वहां भोला दूबे का चार साल का भतीजा गौरव वहां आया. गौरव वहीं पर खेल रहा था, तभी अचानक बोरवेल में गिर गया. रोने की आवाज सुनकर लोगों को उसके बोरवेल में गिरने का पता चला. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने गांव वालों और स्थानीय प्रशासन को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची.
क्या हो रहा है बचाव कार्य
घटना की जानकारी मिलते ही उमारिया जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (Collector Sanjeev Shrivastav) और एसपी घटना स्थल पर पहुंचे. प्रशासन के साथ उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया. जबकि गांव के लोग बच्चे की सलामती के लिए पूजा पाठ और दुआओं में लग गए. तब तक प्रशासन ने भी उसे निकालने का काम शुरु कर दिया था. उमारिया जिले के कलेक्टर ने कहा, " बच्चे को ऑक्सीजन (Oxygen) देने के लिए ऑक्सीजन की पाइपलाइन बोरवेल में डाली गई है, खुदाई का काम जारी है." मेडिकल टीम के साथ स्थानीय प्रशासन लगातार वहां मौजूद है. जबकि तेजी से खुदाई के लिए जेसीबी लगाई गई है. इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम भी वहां मौजूद है.
ये भी पढ़ें-
Sehore: त्योहारों के मद्देनजर कलेक्टर ने बुलाई शांति समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश