Madhya Pradesh News: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज मंगलवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वे राजधानी में होने वाले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस दौरान राज्य सरकार के अफसरों के साथ प्रदेश के राजस्व संग्रहण मामलों पर चर्चा भी करेंगी.
रवीन्द्र भवन में देंगी व्याख्यान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को अपने भोपाल दौरे के दौरान रवीन्द्र भवन पहुंचेंगी. यहां आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति व्याख्यान में '21वीं सदी परिदृश्य में भारत का आर्थिक सामर्थ्य' विषय पर व्याख्यान देंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दौरे को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ही राजस्व संग्रहण से संबंधित विभागों के अफसरों की बैठक ली. इस दौरान केन्द्र से संबंधित योजनाओं में मिली राशि और उपयोगिता प्रमाण पत्रों को लेकर भी चर्चा की गई.
वित्तीय राशि लेने तैयार हो प्रस्ताव
आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा कि आने वाले समय में केन्द्र से अधिक से अधिक वित्तीय राशि लेने के प्रस्ताव तैयार किए जाएं. साथ ही लंबित मामलों की भी स्थिति को स्पष्ट किया जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गेहूं और धान के उपार्जन की लंबित राशि सहित अन्य केन्द्रीय सहायता की किश्त के भुगतान के विषय भी शामिल किए जाएंगे.
वित्त मंत्री ने बजट 2023-24 के लिए राज्यों से मांगे थे सुझाव
आम बजट 2023-24 की तैयारियों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राज्यों से सुझाव व प्रस्ताव आमंत्रित करने के लिए राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक बुलाई थी. दरअसल, अगले साल के बजट में महंगाई, मांग में वृद्धि, रोजगार, अर्थव्यवस्था को निरंतर 8 प्रतिशत से अधिक विकास पथ पर लाने के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष ध्यान दिए जाने की उम्मीद है. अप्रैल-मई 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले यह सीतारमण का पांचवां और आखिरी पूर्ण बजट होगा.
ये भी पढ़ें-