जबलपुर: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) मंगलवार को जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर विमान सेवा (Jabalpur-Bhopal-Gwalior flight) का शुभारंभ करेंगे. सिंधिया शाम 5.30 बजे विमानतल के विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद 6.50 बजे स्पाइस जेट के विमान से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे. केंद्रीय मंत्री सिंधिया नई दिल्ली से अलायंस एयर के विमान द्वारा मंगलवार की सुबह 9.15 बजे जबलपुर आएंगे और सुबह 9.45 से 12.15 बजे तक मानस भवन में केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऑनलाइन संवाद के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
फ्लाइट का शेड्यूल जारी
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री दोपहर 12.20 बजे आरएसएस मुख्यालय केशव कुटी पहुंचेंगे. वे शाम 4.30 बजे डुमना एयरपोर्ट पर जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे. शाम 5.30 बजे विमानतल के विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद 6.50 बजे स्पाइस जेट के विमान से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे. बता दें कि अलायन्स एयर द्वारा जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और बिलासपुर फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
Sagar News: पत्नी की आंखों के सामने उजड़ गया सुहाग, लकड़ी काटने से रोकने को लेकर हुआ था विवाद
कबसे शुरू होगी नियमित उड़ान
एलायंस एयर जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच 4 जून से नियमित उड़ान का संचालन शुरू करेगा. फिलहाल यह उड़ानें सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) के दिन उपलब्ध रहेंगी. इसी तरह, एलायंस एयर बिलासपुर से भोपाल के लिए भी सीधी उड़ान 5 जून से आरसीएस-उड़ान योजना के तहत सप्ताह में चार बार (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध) प्रारंभ कर रहा है. इन शहरों को जोड़ने के लिए 70 सीटर एटीआर 72 600 विमान उड़ान भरेंगे.
क्या होगा फ्लाइट का समय
फ्लाइट 9आई 617 जबलपुर से 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और 11:10 बजे भोपाल पहुंचेगी. फ्लाइट 9आई 617 भोपाल से 11:40 बजे प्रस्थान करेगी और 12:55 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. फ्लाइट 9आई 618 ग्वालियर से 13:25 बजे प्रस्थान करेगी और 14:40 बजे भोपाल पहुंचेगी. फ्लाइट 9आई 618 भोपाल से 15:05 बजे प्रस्थान करेगी और 16:05 बजे जबलपुर पहुंचेगी. फ्लाइट 9आई 691 बिलासपुर से 11:35 बजे प्रस्थान करेगी और 13:25 बजे भोपाल पहुंचेगी. फ्लाइट 9आई 692 भोपाल से 13:55 बजे प्रस्थान करेगी और 15:45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.
क्या होगा फ्लाइट का किराया
जबलपुर-भोपाल-जबलपुर रूट पर शुरुआती किराया 2,933 रुपये, भोपाल-ग्वालियर का किराया 2933 रुपये, ग्वालियर-भोपाल का 2828 रुपये, बिलासपुर-भोपाल का 3509 रुपये और भोपाल-बिलासपुर किराया 3389 रुपये से शुरू होगा. नई उड़ान ग्वालियर से भोपाल के यात्रियों को मुंबई से दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई जैसे महानगरों से आगे की कनेक्टिविटी के लिए कई विकल्प प्रदान करेगी. एलायंस एयर में केवल खिड़की या गलियारे की सीटें हैं और विमानों में 30 इंच की सीट पिच के साथ सुपर आरामदायक लेग स्पेस मिलेगा.