MP News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के लिए सुनाई खुशखबरी, चुरहट बाईपास परियोजना को लेकर किया बड़ा दावा
Madhya Pradesh: केंद्रीय मंत्री ने बताया, इस 15 किमी लंबी सड़क और टनल का निर्माण 1000 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. यह राजमार्ग रीवा से सीधी के बीच की दूरी 7 किमी कर देगा.
Madhya Pradesh News: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने मध्य प्रदेश के लिए खुश करने वाली खबर दी है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गडकरी ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में NH 75E के रीवा-सीधी खंड (Rewa-Sidhi section) पर सुरंग सहित चुरहट बाईपास (Churhat bypass) की परियोजना 97% कंप्लीट हो गई है. उन्होंने बताया कि मार्च 2023 के निर्धारित लक्ष्य से 6 महीने पहले ही यह परियोजना (Churhat bypass Project) पूरी हो जाएगी.
क्या कहा मंत्री गडकरी ने
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ट्वीट करके बताया कि इस 15 किमी लंबी सड़क और टनल का निर्माण 1000 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. यह राजमार्ग रीवा से सीधी के बीच यात्रा की लंबाई को घटाकर 7 किमी कर देगा. इसके साथ ही "मोहनिया घाटी" के कर्व को सीधा करने देने से दुर्घटनाओं का अंदेशा कम करेगा, बल्कि यह दुर्घटना की संभावना को समाप्त ही कर देगा.
बताया प्रगति का हाईवे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, यह खंड उद्योगों को एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी देगा, क्योंकि यह भारत की ऊर्जा राजधानी सिंगरौली के लिए एक महत्वपूर्ण कनेक्टिंग लिंक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार लोगों के लिए बेहतर और गतिशील अवसरों के साथ न्यू इंडिया में 'कनेक्टिविटी क्रांति' की शुरुआत कर रही है. यह प्रगति का हाईवे है.
रीवा-सीधी की दूरी होगी कम
यहां बता दे कि रीवा-सीधी मार्ग पर मोहनिया घाटी में मध्य प्रदेश की इकलौती टनल बन रही है. इस टनल के ऊपर नहर और फिर सड़क होगी. 2.79 किमी लंबी इस टनल में तीन-तीन लेन की सड़क होगी. कुल मिलाकर टनल 6 लेन की होगी. मोहनिया टनल प्रोजेक्ट 1000 करोड़ का है. इस टनल के बन जाने से रीवा-सीधी के बीच की दूरी 7 किमी कम हो जाएगी. 7 स्थानों पर यह टनल आपस में जुडेगी.