MP News: मध्य प्रदेश में सीबीएन की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की हेरोइन और डोडा चूरा को किया आग के हवाले
MP Latest News: सीबीएन की मध्य प्रदेश इकाई ने करोड़ों रुपये के मादक पदार्थों को आग के हवाले कर नष्ट कर दिया.
MP News Update: मध्य प्रदेश में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की मध्यप्रदेश इकाई ने करोड़ों रुपए के मादक पदार्थों को सीमेंट प्लांट में आग के हवाले कर नष्ट कर दिया. इन नशीले पदार्थों को पांच मामलों में जब्त किया गया था. यह कार्रवाई नारकोटिक्स विभाग के बड़े अधिकारियों की देखरेख में हुई.
नारकोटिक्स के उपायुक्त डॉ संजय कुमार ने बताया कि नीमच कार्यालय ने सीमेंट प्लांट विक्रमनगर पर जब्त की गई बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों को आग के हवाले कर नष्ट कर दिया है. उन्होंने बताया कि 2939 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा और 700 ग्राम हेरोइन को नष्ट किया गया है. इसके अलावा एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत 5 किलो 750 ग्राम अफीम कार्यालय में जमा करके पांच प्रकरण का निपटारा किया गया है. डोडा चूरा और हेरोइन की कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है.
एक साल में हुई इतनी कार्रवाई
पिछले एक साल के दौरान सीबीएन की मध्य प्रदेश इकाई ने 12784 किलोग्राम (127 क्विंटल) पोस्ता (डोडा चूरा), 22 किलोग्राम हेरोइन, 130.250 किलोग्राम अफीम, 12.500 किलोग्राम गांजा (भांग), 54 किलोग्राम एसिटिक एनहाइड्राइड और 379.740 किलोग्राम पोस्ता के पौधों को 53 मामलों में नष्ट या निपटाया है.
उज्जैन संभाग में होती है अफीम की खेती
मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग के रतलाम, मंदसौर, नीमच जिले के इलाकों में अफीम की खेती होती है. बता दें कि इन इलाकों में तस्कर भी काफी सक्रिय रहते हैं. इसी के चलते सीबीएन द्वारा लगातार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. इसी अभियान में हजारों किलो मादक पदार्थ पकड़ा गया था.
इसे भी पढ़ें:
PFI Banned: पीएफआई पर बैन के बाद उज्जैन में बड़ी कार्रवाई, दफ्तर किया गया सील, एसपी ने दी ये जानकारी