(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: मध्य प्रदेश में कई जगह बेमौसम बरसात से फसलें खराब, अफीम की फसल को हुआ भारी नुकसान
MP: मध्य प्रदेश में बदलते मौसम के कारण किसान चिंतिति हैं. एमपी में कई जगह बारिश हुई है. इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. अफीम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कई जगह एक-दो दिनों में से लगातार हो रही बेमौसम बारिश के कारण फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है. इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. खास तौर पर अफीम की फसल में काफी नुकसान की खबर है.
मध्य प्रदेश में बदलते मौसम से किसान चिंतित
मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम में आ रहे अचानक परिवर्तन के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई है. वर्तमान में रबी की फसल तैयार हो गई है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में रबी की फसल काटी जा रही है और उसका भंडारण भी चल रहा है. इस दौरान बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उज्जैन और इंदौर संभाग में एक-दो दिनों में कई स्थानों पर बेमौसम बारिश हुई है. देवास के आसपस बारिश की वजह से गेंहू की फसल पर बुरा असर पड़ा है. बिजली गिरने से हाल ही में देवास जिले में एक युवक की मौत भी हो गई है.
मंदसौर के आसपास हुई बारिश और ओलावृष्टि
इसी बीच बुधवार को मंदसौर के आसपास बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिसकी वजह से अफीम की फसल पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. किसान रघुनाथ के मुताबिक वर्तमान समय में बारिश सभी फसलों के लिए नुकसानदायक है. मौसम में जो परिवर्तन हो रहा है वह किसानों के आर्थिक नुकसान का कारण बन गया है.
10 मार्च से फिर आएगा बदलाव
मौसम विशेषज्ञ और जीवाजीराव वेधशाला के अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ में आए परिवर्तन की वजह से हल्की बारिश की स्थिति बनी है. 8 और 9 मार्च को यह स्थिति बनना पहले से तय थी. 10 मार्च से आसमान साफ हो जाएगा. इसके अलावा अब मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना नहीं है. मौसम में फिर परिवर्तन आएगा और गर्मी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें-
MP: पीपीपी मॉडल के तहत बनेंगे 217 इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, जानिए कहां-कहां मिलेगी सुविधा