Madhya Pradesh urban body election: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम (MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result) आ गए हैं. इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का जादू बरकरार है. अधिकतर नगर परिषद और नगर पालिका में बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी जीत कर आए हैं. नगरी निकाय चुनाव की तस्वीर करीब-करीब  साफ हो गई है. प्रदेश के 11 नगर निगमों में से 7 पर बीजेपी, 3 में कांग्रेस और 1 में आम आदमी ने जीत दर्ज की है. 


36 नगर पालिकाओं में 31 पर जीती बीजेपी
भोपाल और इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी की जीत हो गई. वहीं 36 नगर पालिकाओं में से 31 पर बीजेपी को बहुमत मिला है. कांग्रेस ने 4 नगर पालिकाओं में जीत दर्ज की है. इन नतीजों से बीजेपी नेताओं में खुशी का माहौल है. जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी कार्यालय पहुंचे वहां तमाम नेता कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया. ढोल नगाड़ों के साथ पटाखे फोड़े गए. इस पूरे जीत का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को दिया. 




MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result: जबलपुर में 18 साल बाद कांग्रेस का होगा महापौर, देखें जीते हुए प्रत्याशियों की लिस्ट


सीएम शिवराज ने क्या कहा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 2003 में जब से हमने प्रदेश सरकार बनाई थी नगर परिषद और नगर पालिका में ऐसी शानदार जीत कभी नहीं हुई. भारतीय जनता पार्टी ने विजय का एक नया इतिहास रचा है. हम एकतरफा जीते हैं. कांग्रेस सिमटकर रह गई है. जहां निर्दलीय जीते हैं उनके साथ मिलकर बीजेपी की परिषद बनाएंगे. जबलपुर, सिंगरौली और ग्वालियर में भी बीजेपी को बहुमत मिला है. तीनों नगर निगम में बीजेपी के अधिक पार्षद जीते हैं. महापौर उनके लेकिन पार्षद हमारे आ गए हैं. बता दें कि जबलपुर, छिंदवाड़ा और ग्वालियर में कांग्रेस और सिंगरौली में आप महापौर प्रत्याशी की जीत हुई है.




कमलनाथ ने क्या कहा
वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कांग्रेस जहां-जहां जीती वहां के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. कमलनाथ ने कहा कांग्रेस को लंबे समय बाद इतनी बड़ी जीत मिली है. कांग्रेस ने 3 सीटें बीजेपी से छीन ली. कमलनाथ ने कहा कि मैं जनता के फैसले से उत्साहित हूं. बुराहनपुर में सिर्फ 300 के करीब वोटों से हारे हैं, उज्जैन में लड़ाई अभी भी जारी है. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने पैसा, प्रशासन और पुलिस के दम पर चुनाव जीता है. वहीं कमलनाथ ने कहा कि ओवैसी की पार्टी बीजेपी की B टीम है. आज बुराहनपुर के परिणाम ने एक बार यह फिर साफ कर दिया है. ओवैसी की पार्टी को 10 हजार से ज्यादा वोट मिले.




MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result: तीन शहरों में AIMIM के चार प्रत्याशी पार्षद चुनाव जीते, खंडवा, जबलपुर और बुरहानपुर में खुला खाता