(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Urban Body Elections 2022: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब-कब होगी वोटिंग
MP News: मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Elections 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दो चरणों में कराए जाएंगे नगरीय निकाय चुनाव. इस चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को कराया जाएगा. वहीं दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को कराया जाएगा. आयोग के मुताबिक प्रथम चरण की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी. मध्य प्रदेश में कुल 413 नगरीय निकायों में चुनाव कराया जाएगा. नगरीय चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
किस चरण में कितनी जगह मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुल 347 निकायों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 133 और दूसरे चरण में 214 निकायों में मतदान कराया जाएगा. इस बार के चुनाव में प्रदेश में 19 हजार 977 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन चुनावों में मतदान के लिए 87 हजार 937 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. यह चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कराया जाएगा. मतदान का सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा.
किस नगर निगम में कब होगा मतदान
पहले चरण में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली, सतना नगर निगम में चुनाव होगा. यहां पर 6 जुलाई को वोटिंग होगी, वहीं कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना में दूसरे चरण में 13 जुलाई को वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें