मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (Madhya Pradesh urban body elections) में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार की कमान खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (Madhya Pradesh BJP President VD Sharma) ने संभाली है. कहा जा रहा है कि पार्टी नगरीय निकाय चुनाव को विधानसभा के इलेक्शन की तरह लड़ रही है. मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रदेश स्तर के लिए अलग और 16 नगर निगमों को ध्यान में रखकर स्थानीय स्तर पर अलग घोषणा पत्र (MP BJP manifesto) तैयार किये गए हैं. जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी दो तरह के घोषणापत्र की जानकारी दी थी.


क्या होगा घोषणापत्र में
पार्टी सूत्रों ने बताया कि घोषणा पत्र में शहरों के चौतरफा विकास की बातें शामिल हैं. इसमें स्मार्ट सिटी थीम पर विकास की प्लानिंग को शामिल किया गया है. शहरों में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए नए फ्लाई ओवर, पार्क, साइकिल ट्रैक के साथ शहर को अतिक्रमण मुक्त करने और बढ़ती आबादी के हिसाब से चौड़ी सड़कों का जाल फैलाने का उल्लेख होगा. इसके साथ ही शहरी इलाकों में अस्पताल, स्कूल जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार करने की बात कही गई है. पेयजल, सीवेज सिस्टम में सुधार और अत्याधुनिक सेवाओं के आधार पर शहर के विकास का प्लान भी घोषणा पत्र में शामिल किया गया है.


MP News: नशामुक्त गांवों को दो लाख का इनाम देगी सरकार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया एलान


कब जारी होगा घोषणापत्र
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश बीजेपी एक जुलाई को नगर निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेगी. भोपाल के साथ मेयर सीट वाले 16 नगर निगमों के जिला मुख्यालय में इसकी एक साथ घोषणा की जाएगी. इसके लिए चुनाव घोषणा पत्र समिति ने पूरा खाका तैयार कर लिया है. इस घोषणा पत्र को सीएम शिवराज सिंह चौहान के फाइनल करने के बाद कार्यक्रम के जरिये औपचारिक रूप से घोषित कर दिया जाएगा. इस घोषणा पत्र में शहरों के चौतरफा विकास के लिए प्लानिंग की गई है.


MP Weather Forcast: मध्य प्रदेश के कई जिलों में लोग उमस और गर्मी से परेशान, आज दोपहर बाद हो सकती है बारिश