Madhya Pradesh Urban Body Elections: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के मद्देनजर मध्य प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) ने 18 जुलाई को होने वाली नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना की तारीख को आगे बढा दिया है. अब यह मतगणना 20 जुलाई को होगी. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोट डाले जानें हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने आयोग से मतगणना की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी.


नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर क्या कहा 
"राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान और नगरीय निकाय चुनाव (MP Local Body Election) की मतगणना एक ही दिन 18 जुलाई को होने से नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह जी से निकाय चुनाव की मतगणना की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुरोध करने पर भी चर्चा हुई है."






Scindia School Gwalior: ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं बच्चे को तो पहले जान लें क्या है फीस स्ट्रक्चर


पार्टियां चाहती थीं आगे बढ़े तारीख
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान और मतगणना दो चरणों में हो रही है. जिन नगरीय निकायों में 6 जुलाई को मतदान हुआ है वहां 17 जुलाई को मतगणना होनी है. इसी तरह जिन नगरीय निकायों में 13 जुलाई को मतदान होगा वहां मतगणना के लिए 18 जुलाई की तारीख तय की गई थी लेकिन अब चूंकि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है इसलिए राजनीतिक दल चाहते थे कि इस दिन होने वाली नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना को आगे बढ़ा दिया जाए.


राज्य निर्वाचन आयुक्त ने क्या कहा
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के मुताबिक, 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है. इसमें सभी विधायकों का मौजूद रहना जरूरी है क्योंकि वोटर वही हैं. वे चाहेंगे कि जो काउंटिंग उनके क्षेत्र में हो रही है, उसमें स्थानीय विधायक भी उपस्थित रहें. इस संबंध में सभी दलों ने मांग भी की थी. इसके बाद ये निर्णय लिया गया है. आयुक्त ने बताया कि 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा होने के कारण दूसरे चरण के मतदान की भी तारीख बदलने के संबंध में  बीजेपी की ओर से ज्ञापन मिला लेकिन एक दल के अनुरोध पर इलेक्शन की तारीख नहीं टाल सकते.


MP in Monsoon: मानसून में मध्य प्रदेश की इन जगहों पर जाइए घूमने, प्रकृति, इतिहास और आस्था के होंगे दर्शन