MP: सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के प्रस्ताव पर भड़के वीडी शर्मा, राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह को लेकर दिया ये बड़ा बयान
MP Election 2023: मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा'' ये पहली बार नहीं हो रहा है. देश विरोधी ताक़त के साथ खड़े रहने का काम कांग्रेस ने समय -समय पर किया है.
MP Election 2023: सीडब्ल्यूसी की मीटिंग पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का बड़ा बयान आया है. वीडी शर्मा ने राजधानी भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फेंस में कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा ''कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग में इजराइल पर हुए हमले की निंदा करने की जगह एक प्रस्ताव पास करके सिद्ध किया है कि कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथ है.''
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा'' ये पहली बार नहीं हो रहा है. देश विरोधी ताक़त के साथ खड़े रहने का काम कांग्रेस ने समय समय पर किया है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है भारत के आधिकारिक पक्ष के विरुद्ध है.''
'भारत को बदनाम कर रहे हैं राहुल गांधी'
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा 'भारत को बदनाम करने के लिए राहुल गांधी दुनिया में जा कर बोल रहे हैं. आतंकवादियों के प्रति हमेशा साथ दिया है.' वीडी शर्मा ने आरोप लगाया'सिमी जैसे संगठन को समर्थन देने का काम किया है. देश पर हमला करने वालों को ये प्यार की नजरों से देखते हैं.'
'आतंकवादियों से गले मिलते हैं दिग्विजय सिंह'
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी हमलावर नजर आए. प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा ''दिग्विजय सिंह आतंकवादियों को गले मिलने जाते है. टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन राहुल गांधी करते हैं. अफजल गुरु और मुंबई हमले के प्रमुख के प्रति इनकी सद्भावना रही है. जाकिर नाइक से चंदा लेने में परहेज नहीं किया.'' वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कहती है ''देश को हिंदू आतंकवाद से खतरा है.''
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: बीजेपी ने मैदान में उतारे 136 प्रत्याशी, क्या पार्टी के लिए अगली सूची होगी टेढ़ी खीर!