MP News: सब्जी लेकर जा रही किसानों की गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत
Road Accident: इंदौर में किसानों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे की खबर सुनते ही मंडी के पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. परिजनों की सहमति के बाद पुलिस ने मृतकों पोस्टमार्टम के लिया भेजा दिया.
Indore News: इंदौर के इच्छापुर हाइवे (Ichhapur Highway) पर तड़के 3 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. ग्राम चमाटी तहसील पंधाना जिला खंडवा की ओर से सब्जी लेकर आ रहे किसानों की मिनीडोर (Mini Door) अनियंत्रित होकर पलटकर नाले में गिर गई. जिससे इसमें सवार दो किसान और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 किसान घायल हो गए.
मृतक ड्राइवर बाहर का होने से उसकी पहचान नहीं हो पाई है. हादसे में गंभीर रुप से घायल एक किसान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं अन्य तीन को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
मिनीडोर के अनियंत्रित होने से हुआ ये हादसा
बता दें कि निमाड़ क्षेत्र के किसान बुरहानपुर कृषि उपज मंडी में अपनी फसल लेकर आते हैं. देर रात एक कंपनी के निजी मिनीडोर वाहन में किसान सब्जी लेकर बुरहानपुर आ रहे थे, इस दौरान मिनीडोर के अनियंत्रित हो जाने से तड़के 3 बजे झांझर डैम के पास चोरा नाला पुलिया पर यह हादसा हुआ. वाहन पुलिया से नीचे जा गिरी जिसमें 4 किसान घायल हो गए, जबकि 2 किसान और निजी मिनीडोर ड्राइवर की मौत हो गई.
हादसे के बाद मंडी के जिम्मेदार पहुंचे अस्पताल
घटना की सूचना मिलने पर मंडी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह दीक्षित, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के ठाकुर हेमंत सिंह बैस, मंडी व्यापारी शेख मेहमूद, नीलाचंद महाजन, आरिफ, जफर मोहम्मद, गजानन महाजन जैसे जिम्मेदार लोग अस्पताल पहुंचे. किसानों के साथ मौजूद अन्य परिचितों से चर्चा कर मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
मृतक ड्राइवर की नहीं हो पाई पहचान
जिन किसानों की दुर्घटना में मौत हुई है उनमें ताराचंद रसीदपुरा, भगवान भाई चमाटी और ड्राइवर शामिल है. फिलहाल ताजा अपडेट मिलने तक मृतक ड्राइवर की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. इस हादसे में प्रकाश लोधा चमाटी, लोकेश बैमाल चमाटी, मुकेश कालु चमाटी, गुरूदास हुकुमचंद चमाटी नाम के किसान घायल हो गए.
यह भी पढ़ें:
MP News: कल गरीबों को फ्री प्लॉट की सौगात देंगे CM शिवराज, 10 हजार से ज्यादा लोगों को होगा फायदा