Woman Raped in train at Itarsi Railway Station: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार रात को इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) के पास चलती ट्रेन की पैंट्री कार (Pantry Car) में, एक वेंडर (Vendor) द्वारा 21 वर्षीय महिला यात्री के साथ कथित तौर पर बलात्कार (Rape) का मामला सामने आया है. शासकीय रेलवे पुलिस (Government Railway Police), भोपाल (Bhopal) के पुलिस अधीक्षक (Police Officer) हितेश चौधरी ने बताया कि, "कथित घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को यशवंतपुर-बेंगलुरु (Yesvantpur-Bangalore) से हजरत निजामुद्दीन-दिल्ली (Hazrat Nizamuddin-Delhi) जा रही संपर्क क्रांति ट्रेन (Sampark Kranti Train) की पैंट्री कार में हुई है.


इस घटना के बाद संदिग्ध आरोपी को झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi Railway Station) पर पकड़ा गया. अधिकारी ने बताया कि, "पीड़िता भुसावल-महाराष्ट्र (Bhusawal-Maharashtra) से अनाधिकृत यात्री (Unauthorized Passenger) के रुप में ट्रेन के एसी कोच में सवार हुई थी, जबकि रेलवे के एक कर्मचारी ने उसे जनरल कोच (General Coach) में जाने के लिए कहा था. पुलिस अधीक्षक के ने बताया कि, "हालांकि वह जनरल कोच में जाने के बजाय पैंट्री कार में चली गई, जहां एक वेंडर ने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया.


Hijab Controversy: खंडवा में हिजाब के समर्थन में लगा पोस्टर, लिखा- 'तुम नकाब में रहो, दुनिया औकात में रहेगी'


चौधरी ने बताया कि घटना के बाद, "पीड़िता बदहवास हालत में भोपाल स्टेशन पर उतरी और जीआरपी को आपबीती बताई. उनके अनुसार आधे घंटे तक भोपाल में रुकने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई, जबकि पुलिस ने कुछ वेंडरों को पूछताछ के लिए भोपाल में ही उतार लिया. अधिकारी ने बताया कि, "मानसिक तौर पर परेशान (Mentally Disturbed) पीड़िता (Victim) द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर, शनिवार सुबह को झांसी में एक संदिग्ध व्यक्ति को इसी ट्रेन से पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि, भादंसं (IPC) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस उसकी जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें:


MP News: मध्य प्रदेश में Practical पेपर को लेकर छात्रों में असमंजस, जानें- कब होगी परीक्षा, क्या है पूरा प्रोसेस