Indore News: जब सारा अली खान ने विक्की कौशल से की इंदौरी पोहा-जलेबी खाने की 'जिद', और फिर...
Indore News: अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के लिए इंदौर आए थे. उन्होनें यहां के प्रसिद्ध 56 दुकान पर हॉट डॉग खाए.
Vicky Kaushal and Sara Ali Khan In Indore: अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) बुधवार को इंदौर (Indore) के 56 दुकान पर पहुंचे. यहां उन्होनें प्रसिद्ध इंदौरी पोहे और जलेबी का लुत्फ उठाया. वहीं सारा अली खान ने फेमस हॉट डॉग और पानी पूरी का भी भरपूर आनंद लिया.
सारा बोलीं- मुझे इंदौरी पोहा खाना है
अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke ) के प्रमोशन के लिए इंदौर आए थे. उन्होनें यहां के प्रसिद्ध 56 दुकान पर हॉट डॉग खाए. वहीं बाद में इंदौर की केसरिया लस्सी और पानी पुरी का भी आनंद लिया. इस दौरान सारा अली मीडिया के कैमरों से घिरी हुईं थीं. हर कोई सारा अली खान के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए व्याकुल था, लेकिन सारा अली खान को तो बस इंदौरी पोहे की तलब लगी थी.
2 जून को रिलीज हो रही फिल्म
सारा ने विक्की को पकड़ा और कहा कि अब उन्हें इंदौरी पोहा और जलेबी खाना है. ये सुनकर विक्की कौशल ने उन्हें इंदौर पोहा और जलेबी खिलाया. वहीं सारा ने भी अपने हाथों से विक्की को जलेबी खिलाई. बता दें कि विक्की कौशल और सारा अली खान की ये फिल्म 2 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने बनाया है.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज
बता दें फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म अब फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में सारा और विक्की पति-पत्नी के रोल में हैं. दोनों की खट्टी-मीठी तकरार भरी जर्नी देखने को मिलेगी. गौरतलब है कि विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन कर रहें हैं.