MP News: आदिवासी युवती के साथ हुई अश्लील हरकत की वीडियो वायरल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
MP News: अलीराजपुर जिले में एक आदिवासी युवती के साथ हुई अश्लील हरकत की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर जिले (Alirajpur District) के वालपुर इलाके में एक आदिवासी युवती के साथ अश्लील हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन (Police Administration) सक्रिय हो गया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, स्वयं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह थाने में जाकर चार्ज संभाल लिया है. उन्होंने घटना में शामिल दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि अभी दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
बता दें कि, आदिवासी समुदाय में भगोरिया मेले का बड़े उत्साह के साथ आयोजन किया जाता रहा है. इस बार भी भगोरिया के मेले में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज की युवक युवतियां शामिल होते हैं. इसी मेले के दौरान जिले के वालपुर इलाके में यह शर्मनाक घटना घटित हुई है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि, "यह घटना सोंडवा थाना क्षेत्र की है, जैसे ही वीडियो वायरल हुआ उसके बाद उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिया गया है. जिसके बाद सोंडवा थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है." बताया जा रहा कि, आरोपियों की पहचान हो गई है. मगर आरोपियों के मौके से फरारी के बाद उनका पता नहीं चल पाया है. यही कारण है कि, अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
आदिवासी समुदाय के बीच काफी फेमस से भगोरिया मेला
ऐसा माना जाता है कि, भगोरिया मेले में आदिवासी समुदाय के युवक और युवती एक दूसरे को पसंद करते हैं. इसके बाद उनके बीच रिश्ता जोड़ने की कवायद शुरू होती है. भगोरिया मेला प्राचीन समय से आदिवासी समुदाय के युवक युवती के बीच काफी लोकप्रिय रहा है. मेले में कई ऐसे युवक-यवतियों के रिश्ते जुड़ जाते हैं, जो आने वाले समय में विवाह के बंधन में बंध जाते हैं. यही वजह है कि, इस मेले में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के युवक-युवती की सहभागिता रहती है. एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि, इस मेले में 25 हजार से अधिक युवक-युवती शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ें: