MP News: विदिशा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूर कजरी बरखेड़ा गांव में बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय बच्ची को निकालने के लिए प्रयास जारी है. बच्ची 13 फीट गहराई पर फंसी है. अफसरों का विश्वास है कि बच्ची को जल्दी ही बाहर निकाल लिया जाएगा. बता दें बोरवेल में गिरी बच्ची सकुशल है. बच्ची के पिता इंदर सिंह ने बताया कि बच्ची को कुछ बोलो तो वह अंदर से जवाब दे रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि बच्ची को निकालने के लिए प्रयास जारी है. बच्ची को जल्द से जल्द गड्ढे से बाहर निकाल लिया जाएगा.

सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी के अनुसार बच्ची बोरवेल में 13 फीट नीचे फंसी है. रेस्क्यू दल ने बोरवेल के बराबर ही 13 फीट गड्ढा खोद लिया है. अब सुरंग बनाने का काम जारी है. बारिश के कारण थोड़ी परेशानी आ रही है. अब तिरपाल डालकर रेस्क्यू किया जा रहा है. बच्ची को आधा घंटे के अंदर बोरवेल से बाहर निकाल लिया जाएगा.

 


 

सुबह 10 बजे गिरी थी बच्ची
बता दें विदिशा जिले के सिरोंज तहसील ग्राम कंजरयाई थाना पथरिया में इंदर सिंह अहिरवार की ढाई वर्षीय बालिका अस्मिता अहिरवार सुबह 10 बजे घर के आंगन में स्थित खुले बोर के गड्ढे में गिर गई है. बच्ची के बोर में गिरने की जानकारी परिजन द्वारा प्रशासन को दी गई इसके बाद स्थानीय प्रशासन सहित विदिशा जिला मुख्यालय से प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. बच्ची को सकुशल निकालने के लिए प्रयास तभी से जारी है.

 

बचाव अभियान चलाने के निर्देश
प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि बच्ची लगभग 20 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर मौजूद है, NDRF की टीम को भी बुलाया गया है. बचाव कार्य जारी है. जहां बच्ची गिरी है उसके समानांतर एक गड्ढा कर उसे निकाला जा रहा है. बारिश की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है लेकिन जल्द ही बच्ची को निकाल लिया जाएगा.