(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP: यूक्रेन में फंसी बेटी को भारत लाने की गुहार लगा रही मां की मदद के लिए PMO से आया फोन, जानिए क्या कहा
यूक्रेन में फंसी मध्य प्रदेश के विदिशा की एक बेटी को भारत लाने की कवायद शुरू हो गई है. छात्रा की मां ने बताया की पीएमओ से आए फोन में सृष्टि को जल्द वापस लाने का आश्वासन दिया गया है.
Russia- Ukraine Conflicts: रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए वे भारतीय अभिभावक बेहद चिंतित हैं जिनके कलेजे के टुकड़े वहां पढ़ने के लिए गए हुए हैं. मध्यप्रदेश के विदिशा की एक बेटी भी यूक्रेन में फंसी हुई है. दरअसल विदिशा की सृष्टि विल्सन यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रही है. ताजा हालात को देखते हुए सृष्टि के माता-पिता उसकी सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हैं. बेटी की वापसी को लेकर सृष्टि की मां ने मोदी सरकार और शिवराज सरकार से गुहार लगाई थी. वहीं सृष्टि विल्सन की मां ने बताया कि पीएमओ से आश्वासन मिला है कि उनकी बेटी जल्द वापस आएगी और उसकी टिकट हो गई है.
यूक्रेन में फंसी सृष्टि की मां ने क्या कहा
दरअसल यूक्रेन में फंसी सृष्टि की मां वैशाली विल्सन ने बताया कि PMO से फोन आया था. बताया गया कि टिकट हो गई है और सृष्टि और उसकी सहेती के टिकिट के लिए 42 हजार रुपये भी खाते में भेज दिए गए हैं. वैशाली विल्सन ने इस मदद के लिए पीएम को शुक्रिया कहा है.
पहले सीएम हेल्पलाइन ने मध्य प्रदेश के बाहर का मामला बता दिया था
वहीं इससे पहले विदिशा के शासकीय ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात वैशाली विल्सन ने कहा था कि उनकी बेटी सृष्टि विल्सन यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है .उन्होंने प्रदेश सरकार से सहायता की गुहार लगाई थी. डीबीएमएस सीएम हेल्प लाइन पर भी फोन किया था. सीएम हेल्पलाइन से जवाब आया था कि मध्य प्रदेश के बाहर का मामला है आप यूक्रेन के थाने में संपर्क करें. वैशाली अपनी बेटी का हाल-चाल जानने के लिए प्रतिदिन वीडियो कॉल के जरिए उससे संपर्क में रहती हैं.
ये भी पढ़ें