Vidisha Acid Attack: विदिशा में ट्रेन में सफर कर रहे शख्स पर लड़की ने फेंक दी तेजाब, बुरी तरह घायल
विदिशा में विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक पर किसी अज्ञात द्वारा तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. सूचना पाकर पहुंची जीआरपी ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
Vidisha News: मध्य प्रदेश के विदिशा में विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर आग लगा दी, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया. आस-पास बैठे यात्रियों ने उसके चेहरे पर लगी आग बुझाई और जीआरपी को सूचना दी. घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर पहुंची और घायल यात्री को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल आरोपी का खुलासा नहीं हुआ है. पीड़ित पर तेजाब फेंके जाने की बात भी कही जा रही है.
सहयात्रियों ने की युवक की मदद
गंजबासौदा के जीआरपी थाना प्रभारी पी डी दंडोतिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात 8 बजे के आस-पास सूचना मिली थी कि दमोह की ओर जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस के एक कोच में कोई अप्रिय घटना हुई है. जीआरपी की टीम जब वहां पहुंची तो कोच से एक व्यक्ति उतर रहा था, जिसके चेहरे पर जलने के निशान थे. एक सहयात्री ने बताया कि किसी लड़की ने इसके ऊपर तेजाब डाल दिया जिससे यह झुलस गया. सहयात्रियों ने उसकी आग बुझाई और उसके चेहरे पर कोई मलहम जैसी चीज लगा दी. इसके बाद जीआरपी ने उसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया. युवक की पहचान सचिन साहू पुत्र फूलसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी कर्मादेवी चौराहा, पचमा रोड, गंजबासौदा के रूप में हुई है. मामले की जांच जारी है.
2 महिलाओं और 2 बच्चियों को भी हल्का जलने की शिकायत
गंजबासौदा अस्पताल के डॉ रविन्द्र चिडार ने बताया कि जली हुई अवस्था में एक 30 वर्षीय युवक अस्पताल में जीआरपी पुलिस के द्वारा लाया गया, जिसके चेहरे, बाल और दोनों हाथ जले हुए हैं. उन्होंने बताया है कि ट्रेन में घटना हुई है. जीआरपी पुलिस के द्वारा ही अन्य 2 महिलाओं और 2 बच्चियों को भी लाया गया है, उन्हें भी हल्का जलने की शिकायत थी. घायल युवक के बड़े भाई लोकेश साहू ने बताया कि छोटे भाई सचिन साहू पर किसी ने तेजाब फेंक कर आग लगा दी है. जीआरपी थाने फोन आया तब घटना की जानकारी मिली. सचिन पिछले डेढ़ माह से विदिशा के JIO ऑफिस में नौकरी कर रहा था और बासौदा से विदिशा के बीच अप-डाउन करता था.
यह भी पढ़ें-
Indore Kidnapping: फिल्मी स्टाइल में बच्चे का अपहरण कर जमकर की शॉपिंग, दुकानवाले ने पैसे मांगे तो...
Corona in Ujjain: उज्जैन के डीएम ने लोगों को किया आगाह, कहा- आ गई है तीसरी लहर, बिना मास्क ना निकलें