MP News: इंदौर के एक गावं में गंदगी से परेशान लोगों ने किया अनूठा प्रदर्शन, सरपंच कार्यालय पर चढ़ाई जूतों की माला
MP News: इंदौर जिले के पालिया ग्राम पंचायत के लोगों ने शिकायत के बावजूद, मोहल्ले की गंदगी साफ न करवाने पर अनूठा प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने जूतों की माला के साथ पंचायत पर प्रदर्शन किया.
Indore: पिछले कई दिनों से के सांवेर विधान-जिला इंदौर (Sanwer Vidhansabha-District Indore) सभा के पालिया ग्राम पंचायत (Palia Gram Panchayat) के मालवीय मोहल्ले के लोग गंदगी से परेशान थे, जिसके बाद उन्होंने शनिवार दोपहर पंचायत कार्यालय (Panchayat Office) पहुंच कर एक अनूठा प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के संबंध में महिलाओं ने बताया कि, "प्रदर्शन के पहले दो जूतों के हार बनाए गए, एक सरपंच के लिए और दूसरा पंचायत सचिव के लिए. इसके बाद ग्रामीण नारेबाजी करते हुए जूतों के हार के साथ हरिजन मोहले से निकलकर पंचायत भवन पर पहुंचे.
पंचायत भवन पर पहुंच कर ग्रामीणों ने खूब नारेबाजी की. पालिया ग्राम पंचायत में सरपंच गीताबाई बामणिया हैं, यहां उनके प्रतिनिधि देवकरण बामनिया सरपंच का कार्य देखते हैं. इस पंचायत के सचिव सीताराम हैं, इस प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
ग्रामीणों ने मोहल्ले में फैली गंदगी को लेकर बताई यह बात
इस संबंध में एक ग्रामीण अभिषेक ने बताया कि, "पिछले दो सालों से मालवीय मोहल्ले में गटर भरी हुई है, गर्मियों में भी सड़क पर गंदा पानी बहता है. यहां पर सड़क पानी की कोई व्यवस्था नहीं है." उन्होंने आगे बताया कि, "सड़को पर फैली गंदगी और गंदे कीचड़ से लोग बीमार हो रहे हैं."
अप्रैल से लेकर जुलाई तक जमकर बजेगा बैंड,आएगी राजा की बारात, यहां जानें शादी के शुभ मुहूर्त
वहीं एक दूसरे ग्रामीण ने कहा कि, "गावं के इन सब परेशानियों की शिकायत विधायक से लेकर सांसद, जिला पंचायत, जनपद से सभी स्तर पर की जा चुकी है. यहां तक की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है." उन्होंने आगे बताया कि "इन शिकायतों पर रसूखदार लोगों और सरपंच के समर्थकों ने शिकायत करने वालों पर दबाव बनाया और कई लोगों की शिकायत खत्म करवा दी."
ग्रामीण ने बताया कि, "सुनवाई न होने से परेशान हो कर ग्रामीण ने प्रदर्शन का यह तरीका अपनाया गया. फ़िलहाल पंचायत पर सरपंच और सचिव के न से जूतों की माला पंचायत कार्यालय के गेट पर ही पहनाई गई." उन्होंने कहा, "अगर हमारी समस्याओं का निदान नहीं हुआ, तो यह मालायें अधिकारियों के गले में डाली जायेंगी.
सरपंच प्रतिनिधि ने गावं में फैली गंदगी को लेकर यह कहा
इस मामले में जब सरपंच प्रतिनिधि देवकरण बामनिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, "किसी काऱण गटर का काम रुक गया था, मशीनें मंगवा ली गई है आने वाले हफ्ते में यह काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने शिकायतों के संबंध में कहा कि, "सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत किये जाने को लेकर वह स्वतंत्र हैं, लेकिन पंचायत कार्यालय पर जूते की माला पहनाना दुर्भाग्यपूर्ण है."
यह भी पढ़ें: