MP News: लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप वर्षों से दक्षिण भारत सहित उत्तर एवं मध्य भारत में ईसाई मिशनरियों पर लगता रहा है. उसी से संबंधित एक मामला निकल कर सामने आया जब कल विश्व हिंदू परिषद ने दावा किया कि मध्य प्रदेश के 212 से अधिक आदिवासी परिवारों ने पुनः हिंदू धर्म में वापसी की है. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी आजाद प्रेम सिंह डामोर ने मीडिया को बताया कि झाबुआ जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम फूलगवड़ी में 212 वनवासी परिवार से संबंधित लगभग 300 लोगों ने पुनः हिंदू धर्म में वापसी की है.


डामोर ने यह भी कहा कि पिछले 6 महीनों से पूरे मध्य प्रदेश में ईसाई मिशनरियों द्वारा फैले धर्मातरण के जाल को तोड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें बहला-फुसलाकर, लालच देकर और जबरदस्ती धर्मांतरित किए जा रहे भोले भाले वनवासी आदिवासी भाइयों बहनों को उनके अधिकारों और संस्कृति का ज्ञान कराने का काम विश्व हिंदू परिषद कर रहा है.


इसी के अंतर्गत 300 लोगों को पुनः सनातन धर्म में वापसी कराई गई है. जिसके लिए निरंतर कई दिनों से हनुमान मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम भी चल रहा है. इससे पूर्व में दिसंबर में आयोजित चित्रकूट के एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दबाव के कारण धर्मांतरण कराने वाले हिंदुओं को पुनः हिंदू धर्म में लाने का आह्वान किया था. उसी के आधार पर इस प्रकार की गतिविधियां विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा मध्य प्रदेश में चल रही है, जब ग्रामीणों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि कि हम फिर से अपने घर में वापसी कर रहे हैं. क्योंकि हम अपनी संस्कृति और संवैधानिक अधिकारों को खोना नहीं चाहते.


मध्य प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत लोगों को मूल धर्म में आने या परिवर्तित करने की अनुमति है. किसी भी प्रकार से आदिवासी जनजातियों को सामूहिक रूप से धर्मांतरण कराने पर प्रतिबंध है. इसी बीच मध्य प्रदेश क्रिश्चियन डायोसेस की जनसंपर्क अधिकारी मारिया स्टीफन ने कहा है धर्मांतरण के रूप में किया जा रहा कुछ संगठनों का यह प्रचार फर्जी है. इसलिए वह लोगों को डरा धमका कर घर वापसी की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस प्रकार उनका अनुसूचित जनजाति का दर्जा चला जाएगा.


इसे भी पढ़ें :


सावधान! बिना मास्क घूम रहे लोगों को पहचान लेता है ये डिवाइस, मैसेज देकर ऐसे करता है अलर्ट


MP Vaccination: इस जिले में वैक्सीन लगवाने वाले बच्चे जीत सकते हैं टैब और लैपटॉप, प्रशासन दे रहा बंपर ऑफर