Sahgar News: मध्य प्रेदश में व्यापम घोटाले (Vyapam Scam) में व्हिसलब्लोअर और जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के नेता डॉ. आनंद राय (Dr. Anand Rai) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत मिल गई है. उन पर सांसद डामोर (MP Damor) और अन्य अधिकारियों पर हमला करने का आरोप है. शनिवार की रात में व्हिसलब्लोअर डॉ. आनंद राय, सागर स्थित केंद्रीय जेल (Sagar Central Jail) से रिहा हुए. जेल के बाहर उनका कांग्रेस विधायक तरवर लोधी (Congress MLA Tavar Lodhi) सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया.


केंद्रीय जेल से रिहा होने के बाद डॉ. राय मीडिया से रुबरु हुए, इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैंने कोई कोई अपराध नहीं किया है, एक झूठे मामले में मुझे जेल में जिस तरह से रखा गया वह सही नही है. डॉ. राय ने कहा कि उन्हें जेल में प्रताड़ित किया गया, मुझे जेल के अंदर ऐसे बैरक में रखा गया, जिसमें खूंखार अपराधियों को रखा जाता है.


जेल से रिहा होने के बाद डॉ. आनंद राय ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्हें नियमों को ताक पर रख कर रतलाम जेल से सागर सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया था. उन्होंने मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को आदिवासी विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि, एट्रोसिटी एक्ट का इस्तेमाल सिर्फ आदिवासियों और दलितों के खिलाफ ही किया गया है.


जमानत निरस्त करवाने के लिए किये गए 1 करो़ड़ खर्च- डॉ. राय
व्यापम घोटाले के व्हिसलब्लोअर डॉ. राय ने कहा कि शिवराज सरकार ने उनकी जमानत निरस्त करवाने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाया है. सुप्रीम कोर्ट तक में सॉलीसिटर जनरल को मेरी जमानत याचिक निरस्त करवाने के खड़ा किया गया. एक करोड़ रुपए खर्च किए गए. मैं क्या देश, राष्ट्र या प्रदेश का शत्रु हूं? उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान आदिवासी विरोधी हैं, आदिवासियों पर जुल्म कर रहे हैं. रतलाम में हम सांसद से मिलने जा रहे थे, इस दौरान 19 लोगों पर केस दर्ज कर दिया गया, इनमें से 18 आदिवासियों पर ही एट्रोसिटी एक्ट लगा दिया.


मंत्री गोविंद राजपूत पर भी लगाए ये आरोप 
प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा डॉ. आनंद राय ने कहा कि, प्रदेश राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के ज्ञानवीर कॉलेज में पेपर लीक हुआ था, मैंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी, इस कारण मेरे खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया. उन्होंने कहा कि हम तो विरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासियों द्वारा चंदे करके बनवाई गई मूर्ति लगवाने जा रहे थे. हम पर एट्रोसिटीएक्ट, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया गया. डॉ. राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि गंभीर अपराधी की तरह मुझे नियम विरुद्ध तरीके से हथकड़ी डालकर सागर लाया गया.


विधानसभा चुनावों को लेकर की ये भविष्यवाणी
डॉ. राय ने कहा कि अगर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आगामी चुनाव लड़ा गया तो प्रदेश में एसटी वर्ग के लिए आरक्षित सारी सीटों पर करारी हार होगी. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी 70 सीटों पर सिमट जाएगी. डॉ. राय ने कहा कि विकास के मुद्दों के साथ सीएम शिवराज सिंह की अनैतिक नीतियों के कारण मेरी बीते 12 साल से मेरी लड़ाई शिवराज सिंह से चल रही है.


यह भी पढ़ें: MP Assembly Elections 2023: बिखर गया विपक्ष! कांग्रेस से अलग राह पर सपा, बीजेपी के खिलाफ इन सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी