Madhya Pradesh Water Logging: मध्य प्रदेश में बारिश ने रौद्र रूप दिखा रही है. प्रदेश के कई जिलों में हो रही भारी बारिश की वजह से शहर और गांवों में जलभराव (बाढ़) जैसे हालात बन गए हैं. झमाझम बारिश की वजह से बीना के बिल्धव गांव में लोगों को घरों की छतों से रेस्क्यू किया गया. वहीं, दतिया के सनकुआ धाम पर एक युवक सिंध नदी के तेज बहाव में बह गया.
बता दें, बुधवार को प्रदेश के 24 जिलों में बारिश हुई. सबसे ज्यादा टीकमगढ़ में 3.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि रीवा में 2.4 इंच. वहीं दमोह, गुना, जबलपुर, खजुराहो, मलाजखंड, भोपाल, बैतूल, धार, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सतना, सिवनी, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा सहित अन्य जिलों में बारिश हुई. बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
कटनी जिले में भीषण बारिश से चिखली पुल और पान उमरिया मे नहर का डेम बह गया है. पूरे जिले में बारिश से नदियां उफान पर है स्लीमनाबाद धरवारा भूलनदी का चिखली पुल बारिश से पुल बह गया. इमलिया रेलवे गेट स्टेशन में भी पानी भरने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गेट पर ट्रेनों के आगे आरपीएफ पैट्रोलिंग करते किसी तरह उसे आगे बढ़वा रही है.
रेस्क्यू करने में जुटी टीम
कटनी जिले मे 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश होने से कई गांवों में पानी भरने से लोगों कि परेशानी बढ़ती ही जा रही है. घरों में पानी होने से लोग घरों की छतों पर बैठे हुए हैं. भमका गांव मे दीवार गिरने से एक महिला कि मौत मौके पर हो गईं. राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, एनडीआरएफ एसडीआरएफ कि सयुंक्त टीम रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है.
नर्मदा नदी का बढ़ा जलस्तर
लगातार बारिश की वजह से नर्मदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. नर्मदापुरम में 4 घंटे में नर्मदा नदी का जलस्तर दो फीट बढ़ा है. सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर 946 दर्ज किया गया है. जबकि प्रदेश में अन्य जिलों में भी मौजूद नदी-तालाबों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी-तालाब ओवर फ्लो होकर बह रहे हैं, जिसे पानी गांव और शहरों की तरफ आ रहा है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में पांच दिन से लगातार मूसलाधार बारिश, 18 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट, जानें अपडेट