MP Weather Update: मध्य प्रदेश में हवा के साथ बारिश का दौर जारी, इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट
Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं बारिश की वजह से किसान परेशान हो रहे हैं.
Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का दावा है कि मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जिलों में मध्यम बारिश की भी उम्मीद है. हालांकि, राहत देने वाली बात यह है कि हवा की रफ्तार में जरूर कमी आई है. हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटे से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है. बारिश की वजह से कुछ फसलों के नुकसान होने की अशंका बढ़ गई है, जिससे किसान परेशान हो रहे हैं.
मध्य प्रदेश के मौसम विशेषज्ञ डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, बुरहानपुर, रायसेन, खंडवा, गुना, अशोकनगर, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, सिवनी, मंडला, उमरिया, डिंडोरी, बालाघाट, कटनी में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. यहां पर हवा की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. यह भी कहा जा रहा है कि हल्की बारिश के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मध्य प्रदेश के कई ऐसे जिले भी हैं जहां पर हल्की बारिश के साथ हवा का दबाव भी कम रहने वाला है.
इनमें दतिया, शाजापुर, शहडोल, अनूपपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं. इन जिलों में हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. मध्य प्रदेश में हो रही बारिश से चने और गेहूं की फसल पर तो लाभ पहुंच रहा है, मगर आलू की फसल खराब होने की संभावना भी बढ़ गई है. इसके अलावा प्याज और लहसुन की फसल पर भी इसका बुरा असर पड़ने लगा है.
इन जिलों में बारिश के साथ हवा की रफ्तार तेज
मध्य प्रदेश के 9 जिले ऐसे हैं, जहां पर हवा की रफ्तार के साथ-साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. यहां पर सोमवार को भी वर्षा हुई थी. राज्य के मुरैना, श्योपुर, भोपाल, हरदा, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल और छिंदवाड़ा में मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा यहां हवा की रफ्तार भी 40 किलोमीटर प्रति घंटे घंटा रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने ओंकारेश्वर, भेड़ाघाट, खजुराहो, बांधवगढ़, कान्हा किसली, सांची, पंचमढ़ी, भीमबेटका, मैहर, अमरकंटक में भी बारिश होने की संभावना जताते हुए टूरिस्ट को सचेत किया है.